Friday, April 19, 2024
spot_img
Homeखबरेंरेल मंत्री श्री प्रभु ने मुंबई से दिए कई उपहार

रेल मंत्री श्री प्रभु ने मुंबई से दिए कई उपहार

मुंबई। रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने मुंबई के दादर स्थित रेल मंत्री कैम्प कार्यालय में 23 मई, 2016 को आयोजित एक कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिये विभिन्न महत्त्वपूर्ण रेल योजनाओं का शुभारम्भ किया। इनमें भारतीय रेल के ट्रैकमैन, की-मैन तथा गश्तीदल के लिए अधिकतम श्रम दक्षता की दृष्टि से रीडिज़ाइन्ड उपकरणों की लॉन्चिंग, हैंड हेल्ड टर्मिनलों के ज़रिये अनारक्षित रेल टिकटों की बिक्री के पायलट प्रोजेक्ट का शुभारम्भ, चौकीदार रहित रेल समपारों पर संरक्षा में सुधार के लिए पायलट प्रोजेक्ट का उद्घाटन तथा भारतीय रेल के दिल्ली-हावड़ा, दिल्ली-चेन्नई, दिल्ली-मुंबई तथा दिल्ली-सिकंदराबाद सेक्टरों में वैकल्पिक ट्रेन आरक्षण की सुविधा वाली ‘विकल्प’ योजना का विस्तार शामिल है।

इस कार्यक्रम के दौरान माननीय रेल मंत्री द्वारा गैंगमैनों को टूल किट प्रदान किये गये तथा विभिन्न नवीनतम सुविधाओं एवं सेवाओं वाली योजनाओं का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक श्री जी. सी. अग्रवाल, मध्य रेल के अपर महाप्रबंधक श्री ए. के. श्रीवास्तव तथा अन्य वरिष्ठ रेल अधिकारी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में माननीय रेल मंत्री द्वारा हज़रत निज़ामुद्दीन-पुणे एसी साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी भी दिखाई गई तथा हज़रत निज़ामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम को मुंबई के दादर स्थित रेल मंत्री कैम्प कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा सम्बोधित किया गया।

image_print

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -spot_img

वार त्यौहार