
रोटेरियन अजय अग्रवाल सीओएल प्रतिनिधि निर्वाचित हुए
भुवनेश्वर। जानेमाने युवा उद्योगपति तथा समाजसेवी रोटेरियन अजय अग्रवाल रोटरी इण्टरनेशनल डिस्ट्रीक्टः3262 से काउंसिल ऑन लेजीजसेशन(सीओएल)प्रतिनिधि निर्वाचित हुए हैं।यह संस्था रोटरी इण्टरनेशनल के लिए विश्व में ठीक वैसे ही कार्य करती है जैसी भारत की विधानसभा तथा भारतीय संसद।रोटरी रोटरी काउंसिल ऑन लेजीसलेशन में पूरी दुनिया से कुल लगभग 540 प्रतिनिधि हैं और उसमें रोटेरियन अजय अग्रवाल का ओडिशा से निर्वाचित होना गौरव की बात है।रोटेरियन अजय अग्रवाल का पूरा परिवार(उनके स्व.पिताजी सांसद रामदास अग्रवाल,तीनों भाईःअशोक,अरुण,अजय और पत्नी रीतु अग्रवाल सभी रोटरी क्लब से आजीवन जुडे हुए हैं। रोटेरियन अजय अग्रवाल रोटरी इण्टरनेशनल डिस्ट्रिक्टः3262 के सत्रः2017-18 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर भी रह चुके हैं।