Friday, March 29, 2024
spot_img
Homeदुनिया भर कीश्री सुरेश प्रभु व्यापार मंत्रियों की बैठक में भाग लेने सिंगापुर पहुँचे

श्री सुरेश प्रभु व्यापार मंत्रियों की बैठक में भाग लेने सिंगापुर पहुँचे

मुंबई। वाणिज्य एवं उद्योग तथा नागरिक उड्डयन मंत्री श्री सुरेश प्रभु छठी आरसीईपी व्यापार मंत्रियों की बैठक में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं। बैठक आज सिंगापुर में शुरू हुई।

मंत्री महोदय 10 आसियान देशों तथा 6 आसियान एफटीए साझेदारों वाली बैठक में शामिल होंगे, जिनमें भारत, चीन, जापान, कोरिया, ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड शामिल हैं। यह बैठक 30 से 31 अगस्त, 2018 तक चलेगी।

01 सितंबर, 2018 को श्री सुरेश प्रभु 6वीं पूर्व एशिया आर्थिक मंत्रियों की बैठक (ईएएस – ईएमएम) में भाग लेंगे। इस बैठक में 10 आसियान देशों के व्यापार एवं आर्थिक मंत्री तथा भारत, चीन, अमेरिका, रूस, जापान, दक्षिण कोरिया, ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड सहित आसियान के 8 संवाद साझेदार शिरकत करेंगे। सभी देशों के मंत्री मौजूदा विश्व आर्थिक परिस्थिति पर चर्चा करेंगे तथा नियम आधारित बहुस्तरीय व्यापार प्रणाली पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे।

इसके बाद 15वीं भारत-आसियान आर्थिक मंत्रियों की बैठक (एईएम) का आयोजन होगा, जिसमें भारत तथा आसियान के बीच व्यापार तथा आर्थिक सहयोग के मौजूदा स्तर का जायजा लिया जाएगा। बैठक के दौरान मंत्री महोदय भारत – आसियान मुक्त व्यापार समझौते की समीक्षा बैठक शुरू करने के मुद्दे पर अपनी बात रखेंगे।

image_print

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -spot_img

वार त्यौहार