“कुछ यादें : कुछ विचार” मेरी लगभग चालीस साल की साहित्यिक-यात्रा का लिपिबद्ध दस्तावेज़ है।इसमें साहित्य से जुड़ी प्रायः प्रत्येक विधा की रचना आकलित है।एक तरह से यह मेरी साहित्य-साधना का दर्पण अथवा समुच्चय है। अपनी इस दीर्घकालीन साहित्यिक यात्रा के दौरान मैं ने जो कुछ भी लिखा उसमें मेरे संस्मरण, आलेख, टिप्पणियाँ, वार्ताएँ, पाठकीय पत्र, समीक्षाएं आदि शामिल हैं। यह सारी सामग्री देश की प्रतिष्ठित पत्र-पत्रिकाओं में समय समय पर प्रकाशित हुई है।
समग्र रचनाएं शिक्षाप्रद,ज्ञानवर्धक और सूचनापधान हैं। सत्यम,शिवम और सुंदरम की भावनाओं से आपूरित हैं।जीवन,जगत और मानव-स्वभाव की सहजतम वृत्तियों से ये रचनाएं साक्षात्कार कराती हैं।साक्षात्कार ही नहीं, उत्प्रेरित भी करती हैं।ऐसे गवाक्ष जिनके माध्यम से जीवन और जगत की सुंदरता-असुन्दरता को करीब से देखा-पढ़ा जा सकता है।
डॉ. शिबन कृष्ण रैणा
Contact Nos; +919414216124, 01442360124 and +918209074186
Email: [email protected],
shibenraina.blogspot.com
http://www.setumag.com/2016/07/author-shiben-krishen-raina.html