-
मौत के पहले पाँच लोगों को जिंदगी दे गए फारुख गुआर्ड
पारसी नव वर्ष की पूर्व संध्या पर थाणे के रहने वाले 57 वर्षीय पारसी व्यक्ित के परिजनों ने पांच लोगों को नई जिंदगी दी। डॉक्टरों ने फारुख गुआर्ड को ब्रेन डेड घोषित कर दिया था। इसके बाद फारुख के परिजनों ने उसके अंग दान करने का फैसला किया।