Sunday, September 8, 2024
spot_img
Homeटेली गपशपदूरदर्शन के स्त्री शक्ति में आई दिव्या दत्ता

दूरदर्शन के स्त्री शक्ति में आई दिव्या दत्ता

दूरदर्शन के महिलाओं पर आधारित कार्यक्रम ‘स्त्री शक्ति’ की लोकप्रियता को देखते हुए इसका विस्तार किया जा रहा है, साथ ही कार्यक्रम को और बेहतर बनाने की कवायद भी जारी है। अब अभिनेत्री दिव्या दत्ता इस कार्यक्रम की सूत्रधार के रूप में सामने आएँगी।  इस कार्यक्रम के 14 एपिसोड प्रसारित किए जाएंगे।
 
उम्मीद की जा रही है कि ‘वीर-जारा’, ‘स्पेशल 26’, ‘हेरोइन’, ‘भाग मिल्खा भाग’ जैसी हिट फिल्में देने वाली दिव्या अपनी गंभीर आवाज, विश्वास से भरे व्यक्तित्व और संवेदनशील दृष्टिकोण से कार्यक्रम को एक नई ऊंचाई पर ले जाएंगी और सफल महिलाओं से दिल को छू लेने वाली उनकी कहानी को बाहर निकलवा पाएंगी।
 
दिव्या के अनुसार ‘सफलता अर्जित करने वाली सभी महिलाओं की कहानी सुनकर मैं अपने आप को छोटा और हीन अनुभव करती हूं । उनसे मुझे प्रेरणा मिली है । कभी-कभी तो मैं मंत्र-मुग्ध और अवाक रह जाती थी। प्रत्येक कड़ी के अंत तक मैं यह महसूस करती थी कि ये महिलाएं कितनी समर्थ और स्वाधीन हैं जिन्होंने इतनी दुखद और कठिन परिस्थितियों में वो हासिल किया है जो कोई भी मनुष्य हासिल नहीं कर सकता। उर्वशी, स्नेहा और प्रियंका जैसी महिलाओं ने मुझे सम्मान में अपना सिर झुकाने को बाध्य किया है।’

.

image_print

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार