Thursday, March 28, 2024
spot_img
Homeपुस्तक चर्चाव्हाट्स-एपिया रोमांस का हुआ विमोचन

व्हाट्स-एपिया रोमांस का हुआ विमोचन

भोपाल। स्वराज भवन के सभागार में शिवना प्रकाशन द्वारा आयोजित साहित्यिक कार्यक्रम में भोपाल के यातायात एएसपी समीर यादव द्वारा लिखित पुस्तक व्हाट्स-एपिया रोमांस का विमोचन किया गया। इस अवसर पर वक्ता के रूप में सुप्रसिद्ध शायरा नुसरत मेहदी, युवा कवि अशोक कुमार पाण्डेय तथा कहानीकार पंकज सुबीर उपस्थित थे।
कार्यक्रम के प्रारंभ में चर्चित पुस्तक व्हाट्स-एपिया रोमांस का अतिथियों द्वारा विमोचन किया गया। पुस्तक पर बोलते हुए उर्दू अकादमी की सचिव नुसरत मेहदी ने कहा कि इन दिनो हिन्दी-उर्दू साहित्य में खूब नये प्रयोग हो रहे हैं। इन प्रयोगों का उद्देश्य युवाओं को साहित्य की तरफ मोड़ना है। इस पुस्तक की लोकप्रियता यह बता रही है कि यह प्रयोग सफल भी हो रहे हैं।

चर्चित युवा कवि अशोक कुमार पाण्डेय ने कहा कि समीर यादव ने व्हाट्स-एपिया रोमांस के द्वारा जो प्रेम कथाएँ बुनी हैं वह अपने बिम्बों तथा शिल्प के कारण अनूठी बन गई हैं। व्हाट्स एप जैसे विषय पर इतनी संवेदनशील कहानियाँ लिख देना लेखक की एक बड़ी सफलता है। कहानीकार पंकज सुबीर ने कहा कि समय के साथ परिवर्तन आते हैं और उन परिवर्तनों को प्रभाव सब जगह दिखाई देता है। साहित्य उससे अछूता नहीं रह सकता। यह नए समय की कहानियाँ हैं। ये कहानियाँ युवाओं को अपनी तरफ खींच रही हैं। समीर यादव ने अपने लेखकीय उद्बोधन में कहा कि उन्हें नहीं पता था कि उनके लेखन का यह पहला ही प्रयास इस प्रकार से स्वीकार किया जाएगा पाठकों द्वारा।

उल्लेखनीय है कि इस पुस्तक के विमोचन के पूर्व ही पुस्तक का प्रथम संस्करण पूरी तरह बिक गया तथा कार्यक्रम में दूसरे संस्करण का विमोचन किया गया। कार्यक्रम के दूसरे चरण में अतिथि कवियों नुसरत मेहदी तथा अशोक कुमार पाण्डेय द्वारा काव्य पाठ किया गया। कार्यक्रम का संचालन राजेश मिश्रा द्वारा किया गया। आयोजन की सहयोगी संस्‍‌था मंतव्य की ओर से अतिथियों को स्मृति चिह्न पल्लवी त्रिवेदी एवं मुकेश तिवारी ने प्रदान किये गये। इस अवसर पर बड़ी संख्या में साहित्यकार, पत्रकार तथा पुलिस अधिकारी उपस्थित थे। अंत में आभार शिवना प्रकाशन के प्रकाशक शहरयार ने व्यक्त किया।

शहरयार
शिवना प्रकाशन


NEWS, FEATURE AND PHOTO AGENCY
CONTACT US FOR ANY KIND OF NEWS, PHOTO OR FEATURE RELEASE

image_print

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -spot_img

वार त्यौहार