आप यहाँ है :

शाजु फिलिप
 

  • चर्च के खिलाफ काले धन का मामाला

    चर्च के खिलाफ काले धन का मामाला

    भारत में पहली बार किसी चर्च के खिलाफ कालेधन का मामला सामने आया है। केरल के एर्णाकुलम में प्रधान पादरी के क्षेत्राधिकार के अंतर्गत जमीन सौदे के लेनदेन में चर्च के पैनल को जांच में गड़बड़ियां मिली हैं। चर्च पैनल ने चर्च प्रमुख जॉर्ज एलनचेरी के खिलाफ चर्च और दीवानी कानूनों के तहत कार्रवाई करने की सिफारिश की है। चर्च प्रमुख पर एक धर्मप्रदेश घटाने का आरोप है। यह इस तरह की पहली ऐसी सिफारिश हैं। मामले में कैथोलिक चर्च को लेकर कालेधन की भी बात सामने आई है। आरोपी एलनचेरी भारत के उन चर्च प्रमुखों में से हैं जो पोप का चुनाव करने की योग्यता रखते हैं। चर्च पैनल की रिपोर्ट रोम भेज दी गई है। एर्णाकुलम के प्रधान पादरी के क्षेत्राधिकार के प्रवक्ता फादर पॉल कारेडन ने संगीन आरोपों के तहत एलनचेरी के खिलाफ जांच रिपोर्ट भेजी है। उन्होंने बताया कि अब तक रिपोर्ट पोप के पास पहुंच गई होगी। उन्होंने कहा- ”हमने दिल्ली में वेटिकन के प्रतिनिधि एपोस्टोलिक ननसिओ के जरिये रिपोर्ट रोम भेज दी है।

Get in Touch

Back to Top