आप यहाँ है :

डॉ. सुभाष चंद्रा ने राज्यसभा के लिए दाखिल किया नामांकन

‘एस्सेल’ (Essel) ग्रुप के चेयरमैन डॉ. सुभाष चंद्रा ने राजस्थान से राज्यसभा चुनाव के लिए मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। मंगलवार की सुबह डॉ. चंद्रा जयपुर में मोतीडूंगरी गणेश मंदिर गए और प्रथम पूज्य दरबार में हाजिरी लगाकर भगवान का आशीर्वाद लिया। इसके बाद वह नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे। एस्सेल ग्रुप के चेयरमैन की उम्मीदवारी को भारतीय जनता पार्टी की ओर से समर्थन दिया जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजस्थान से राज्यसभा की चार सीटों पर 10 जून को होने वाले चुनाव के लिए ‘एस्सेल ग्रुप’ के चेयरमैन की उम्मीदवारी को भारतीय जनता पार्टी की ओर से समर्थन दिया जाएगा।

डॉ. चंद्रा ने इससे पहले जयपुर में राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया समेत तमाम प्रमुख नेताओं से मुलाकात भी की। बता दें कि डॉ.सुभाष चंद्रा वर्तमान में हरियाणा से राज्यसभा सदस्य हैं। यहां उनका कार्यकाल एक अगस्त 2022 को पूरा होने जा रहा है।

image_pdfimage_print


सम्बंधित लेख
 

Get in Touch

Back to Top