Friday, April 19, 2024
spot_img
Homeप्रेस विज्ञप्तिबापू बाजार में बच्चों को मिला होली का उपहार

बापू बाजार में बच्चों को मिला होली का उपहार

जौनपुर। राम किशुन सिंह महाविद्यालय सिद्दीकपुर समीप पंचायत भवन में महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक सेविकाओं द्वारा बापू बाज़ार लगाया गया। बापू बाजार में पूर्वांचल विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग के अध्यक्ष डॉक्टर मनोज मिश्र ने कहा कि बापू बाजार के माध्यम से ग्रामीणों की सच्ची सम्मान सहित सहायता की जा रही है। इस बाजार की श्रृंखला को अनवरत जारी रखना होगा। जो विद्यार्थी पठन पाठन के साथ सामाजिक सेवा के कार्यों में जुड़े रहते हैं उनके व्यक्तित्व का विकास अलग तरीके से होता है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डॉ राजा राम यादव ने सभी महाविद्यालयों से बापू बाजार के माध्यम से समाज की सेवा करने की अपेक्षा की है।

बतौर विशिष्ट अतिथि डॉ दिग्विजय सिंह राठौर ने बापू बाज़ार के विविध आयामों पर अपनी बात रखी। अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रबंधक शिव कुमार सिंह ने किया। अतिथियों का स्वागत बापू बाज़ार के संयोजक कार्यक्रम अधिकारी सिद्धार्थ शंकर सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य डॉ अनिल उपाध्याय ने किया। यह बापू बाज़ार विशेषकर ग्रामीण बच्चों के लिए लगाया गया था । बच्चों को कॉपी, पेंसिल, रबड़, टॉफी, बिस्कुट आदि स्वयंसेवक सेविकाओं ने होली के उपहार के रूप में भेंट किया। बच्चे बापू बाजार में वस्तुओं को पाकर काफी खुश दिखे. साथ ही कपड़े ग्रामीण महिलाओं को प्रतिकात्मक मूल्य पर उपलब्ध कराए गए। इस अवसर पर डॉ पुनीत सिंह द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया।

image_print

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -spot_img

वार त्यौहार