Friday, April 19, 2024
spot_img
Homeजियो तो ऐसे जियोइन्दौर के करोड़पति परिवार ने एक रु.में शादी कर मिसाल कायम की

इन्दौर के करोड़पति परिवार ने एक रु.में शादी कर मिसाल कायम की

मध्य प्रदेश के इन्दौर के बड़े टायर विक्रेताओं में से एक सेठी परिवार ने समाज के लिए मिसाल पेश की है। सेठी परिवार ने बेटे की शादी महज एक रुपए में पूरी करके खर्चीली शादी और दहेज प्रथा के खिलाफ अच्‍छा संदेश समाज को दिया है।

दोपहिया वाहन शोरूम के मालिक पलाश सेठी और औरंगाबाद के प्रॉपर्टी ब्रोकर दीपक पाटनी की बेटी श्वेता की शादी महज एक रुपया और एक नारियल के साथ सादगीभरे तरीके से हुई। वर-वधू पक्ष कोर्ट में पहुंचा और कानूनन रूप से विवाह किया। इसके बाद घर पर ही सादे समारोह में ऑटोमोबाइल इंजीनियर पलाश ने सीए अंतिम वर्ष की छात्रा श्वेता को वरमाला पहनाई। खंडवा से औरंगाबाद गई बरात में दूल्हे सहित 15 लोग शामिल थे। वहीं, वधू पक्ष की ओर से भी 50 से ज्यादा लोग शा‍दी में शामिल नहीं हुए थे।

पलाश के पिता अरुण सेठी की इच्छा थी कि समाज में यह संदेश जाए कि खर्चीली शादियां, दहेज की कुप्रथा का अंत करना है। इसके साथ ही वह रीति-रिवाज के नाम पर नेक, उपहार लेने-देने की परंपरा को भी खत्म करना चाहते हैं।

अरुण सेठी ने कहा कि यह उन लोगों की जिम्मेदारी है, जो आर्थिक रूप से संपन्न है। जब आर्थिक रूप से संपन्‍न लोग शादियों में वैभव दिखाते हैं, तो समाज के मध्यम और निम्न वर्ग के लोगों पर यह दबाव होता है कि वे भी शादियों में भव्‍यता दिखाएं।

ऐसे में कई परिवारों को कर्ज लेना पड़ता है। शादी के इस सामान्‍य रूप के बारे में नवदंपति ने कहा कि वे सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ युवाओं को खड़े करने की प्रेरणा देना चाहते हैं।

image_print

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -spot_img

वार त्यौहार