Friday, April 19, 2024
spot_img
Homeजियो तो ऐसे जियो1200 किमी सायकिल चलवाकर पहुँचे प्रशंसक से मिले मोदीजी

1200 किमी सायकिल चलवाकर पहुँचे प्रशंसक से मिले मोदीजी

नई दिल्ली। भीखूभाई गुजरात के अमरेली जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने गुजरात के अमरेली से दिल्ली के संसद भवन तक करीब 1200 किलोमीटर की दूरी साइकल से पूरी करते हुए अपना वादा निभाया। पीएम मोदी ने भीखूभाई के जज्बे की तारीफ की है।

2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने शानदार सफलता हासिल की और अपने दम पर 300 से ज्यादा सीटें जीतीं। इस जीत का क्रेडिट मोदी मैजिक और अमित शाह की कुशल रणनीति को मिला। गुजरात के एक शख्स भीखूभाई के लिए भी बीजेपी की इस बंपर जीत ने मिसाल रचने का काम किया। दरअसल उन्होंने ऐलान किया था कि अगर बीजेपी चुनाव में 300 से ज्यादा सीटें जीतेगी तो वह अमरेली से दिल्ली तक साइकल यात्रा करेंगे। चुनाव के बाद उन्होंने अपना वादा पूरा किया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने भीखूभाई के जज्बे की तारीफ की है।

भीखूभाई गुजरात के अमरेली जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने अपनी बात पर कायम रहते हुए अमरेली से दिल्ली के संसद भवन तक करीब 1200 किलोमीटर की दूरी साइकल से पूरी की। दिल्ली पहुंचकर भीखूभाई ने पीएम मोदी से मुलाकात की। पीएम मोदी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से मुलाकात और साइकल यात्रा की तस्वीर शेयर करते हुए भीखूभाई की जमकर तारीफ की है। (यहां देखें ट्वीट)

पीएम ने ट्वीट में लिखा, ‘गुजरात के अमरेली के रहने वाले असाधारण शख्स भीखूभाई से मिलिए। भीखूभाई ने फैसला किया था कि अगर बीजेपी 300 से ज्यादा सीटें जीतेगी तो वह अमरेली से दिल्ली तक साइकल से आएंगे। उन्होंने अपना वादा निभाया है और मैं कहना चाहता हूं कि उनकी साइकल यात्रा ने बहुत सारे लोगों को प्रेरणा दी है। मैं उनकी विनम्रता और जोश से काफी प्रभावित हूं।’

भीखूभाई की साइकल के दोनों पहियों, हैंडल और कैरियर पर पीएम मोदी और अमित शाह की तस्वीर के साथ बीजेपी की जीत का जिक्र है। उनकी साइकल पर स्लोगन लिखा है, ‘अबकी बार हुए 300 के पार, मोदी है तो मुमकिन है।’ साथ ही इस पर अमरेली (गुजरात) से दिल्ली (संसद भवन) साइकल यात्रा भी लिखा हुआ है।

लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने 303 सीटों पर जीत हासिल की। यह बीजेपी का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इससे पहले 2014 के आम चुनाव में मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ने 282 सीटों पर जीत हासिल की थी। चुनाव के दौरान बीजेपी ने जोर-शोर से अबकी बार 300 पार का नारा दिया था। 23 मई को आए नतीजों ने इस पर मुहर लगा दी।

image_print

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -spot_img

वार त्यौहार