
रूपाली कापसे लाइब्रेरी में पढ़कर बनी उद्योग निरीक्षक
चूनाभट्टी में मार्लेश्वर पुस्तकालय की छात्रा रूपाली तुकाराम कापसे का महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद औद्योगिक निरीक्षक के पद पर चयन हुआ। सूचना का अधिकार कार्यकर्ता अनिल गलगली ने पुस्तकालय का सद्भावना दौरा किया और सुश्री रूपाली कापसे को संविधान उद्देशिका और फूलों का गुलदस्ता देकर बधाई दी।
पुस्तकालय की ओर से सूचना अधिकार कार्यकर्ता अनिल गलगली एवं रोगी मित्र-सामाजिक कार्यकर्ता विनोद साडविलकर को सम्मानित किया गया। पुस्तकालय के पूर्व अध्यक्ष संतोष सावंत, कोषाध्यक्ष सुभाष बेटकर, पंकज नाईक, राकेश करांडे, यशवंत चव्हाण, अक्षता कापसे, स्वप्निल काकड़े, सोनल तांडलेकर, प्रतीक्षा जाधव, रियाज मुल्ला आदि सदस्य और शुभचिंतक मौजूद थे।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked (*)