Wednesday, April 17, 2024
spot_img
Homeचुनावी चौपाललेह-लद्दाख में भगवा फहराया

लेह-लद्दाख में भगवा फहराया

लद्दाख के स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद (एलएएचडीसी) लेह के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 15 सीटों के साथ जीत हासिल की है। कुल 26 सीटों पर हुये इस चुनाव में बीजेपी ने 15 सीटें, कांग्रेस ने 9 सीटें और दो निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है। लद्दाख स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद (एलएएचडीसी) लेह की 26 सीटों पर चुनाव हुये थे, जिसमें बीजेपी को बहुमत मिला है। बीजेपी की इस जीत पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बधाई दी है। जेपी नड्डा ने ट्वीट किया कि लेह स्वायत्त पहाड़ी विकास परिषद में भाजपा की जीत, लेह चुनाव ऐतिहासिक है। 26 में से 15 सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की है। मैं जमयांग शेरिंग नामग्याल और बीजेपी की लद्दाख इकाई के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं। भाजपा में विश्वास के लिए लद्दाख के लोगों का आभार।

बता दें कि लद्दाख के केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद पहली बार यहां मतदान हुआ है। हिल काउंसिल इलेक्शन में पहली बार ईवीएम का इस्तेमाल हुआ है। 23 अक्टूबर को हुये मतदान में कुल 54 हजार से अधिक वोट डाले गये थे। यहां बीजेपी और कांग्रेस सभी 26 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं, जबकि आम आदमी पार्टी ने 19 जगह उम्मीदवार उतारे हैं, वहीं कुल 23 उम्मीदवार निर्दलीय भी लड़े हैं। जानकारी के मुताबिक छठे लद्दाख स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद-लेह चुनाव में कुल 65.07 प्रतिशत मतदाताओं ने चुनाव में खड़े 94 उम्मीदवारों के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग किया था।

image_print

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -spot_img

वार त्यौहार