आप यहाँ है :

साकेत अग्रवाल बने मारवाड़ी युवा मंच, भुवनेश्वर शाखा के नए अध्यक्ष

भुवनेश्वर। मारवाड़ी युवा मंच भुवनेश्वर शाखा के नये अध्यक्ष के रुप में‌ सर्वसम्मति से निर्विरोध निर्वाचित हुए साकेत अग्रवाल। गौरतलब है कि स्थानीय बीजेपी कालेज से स्नातक साकेत एक संस्कारी समाजसेवी हैं। उनके दादा जी स्व भंवरलाल जी अग्रवाल ने भुवनेश्वर में मारवाड़ी पंचायत की नींव डालकर नि: स्वार्थ समाज सेवा संदेश दिया।जिन दिनों साइकिल मिलनी मुश्किल थी। जिसके पास साइकिल होने से लोग उसे बड़ा मानते थे।स्व भंवरलाल जी के पास उनदिनों ऐंमबेस्डर कार थी जिसका उपयोग पंचायत के जरुरतमंद लोग किया करते थे।यही नहीं साकेत अग्रवाल के पिता जी शिवकुमार अग्रवाल मारवाड़ी सोसायटी भुवनेश्वर के महासचिव रह चुके हैं।

उनके द्वारा भुवनेश्वर में समय-समय पर आयोजित माता की चौकी आदि से प्रेरणा लेकर साकेत अग्रवाल भुवनेश्वर में कांवड़ियों की सेवा की है। साकेत अग्रवाल ने बताया कि वे मारवाड़ी युवा मंच भुवनेश्वर शाखा के नये अध्यक्ष के रुप में तथा अपने साथियों के सहयोग से मंच को सेवा के क्षेत्र में नई ऊंचाई प्रदान करने का सफल प्रयास करेंगे।

image_pdfimage_print


सम्बंधित लेख
 

Get in Touch

Back to Top