Friday, March 29, 2024
spot_img
Homeप्रेस विज्ञप्तिश्री शैलेंद्र कुमार पश्चिम रेलवे के नये प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक बने

श्री शैलेंद्र कुमार पश्चिम रेलवे के नये प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक बने

मुंबई। भारतीय रेल यातायात सेवा (IRTS) के 1985 बैच के अधिकारी श्री शैलेंद्र कुमार ने हाल ही में पश्चिम रेलवे के प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक का कार्यभार ग्रहण कर लिया। इस अहम पद पर पदस्थापित होने से पूर्व आपको मध्य रेल एवं पश्चिम रेलवे के मुख्य माल भाडा परिवहन प्रबंधक, पश्चिम रेलवे के मुंबई मंडल के मंडल रेल प्रबंधक, मध्य रेल के मुख्य यात्री परिवहन प्रबंधक, मध्य रेलवे के मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (यात्री विपणन) तथा पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सहित विभिन्न महत्त्वपूर्ण पदों पर कार्य निर्वाह का समृद्ध अनुभव हासिल है। पश्चिम रेलवे पर प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक पद पर नियुक्ति से पूर्व श्री कुमार मुंबई सीएसटी स्थित प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक पद पर कार्यरत थे। श्री कुमार ने भारत के अलावा विदेशों में भी आयोजित विभिन्न प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों में भाग लिया है। वडोदरा स्थित नेशनल एकेडमी ऑफ इंडियन रेलवेज में प्रशिक्षण के साथ उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में मानव संसाधन प्रबंधन, जर्मनी, हॉलैंड और युनाइटेड किंगडम में लैन्ड एवं एयरस्पेस के वाणिज्यिक दोहन विषय पर ट्रेनिंग कम स्टडी प्रोग्राम तथा अमेरिका में एडवांस स्ट्रैटेजिक मैनेजमेंट प्रोग्राम विषय पर ट्रेनिंग में भी भाग लिया है। आप सृजनात्मक उत्कृष्टता की अभिरुचि रखने वाले एक सशक्त कवि और लेखक भी हैं।

image_print

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -spot_img

वार त्यौहार