Tuesday, April 23, 2024
spot_img
Homeभारत गौरव800 साल पुराने इस मंदिर का नाम रखा गया है एक मजदूर...

800 साल पुराने इस मंदिर का नाम रखा गया है एक मजदूर के नाम पर

एक ऐसे मंदिर के बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे, जिसका नाम किसी भगवान पर नहीं बल्कि बनाने वाले मजदूर पर रखा गया है। तेलंगाना के मुलुगू जिले के वेंकेटापुर मंडल के पामपेट गांव मे स्थित रामप्पा मंदिर की। जिसको रामलिंगेश्वरी मंदिर के नाम से भी जाना जाता है।

इस मंदिर की कहानी बाकि सभी मंदिरों की कहानियों से भिन्न है। पौराणिक कथाओं के अनुसार 1213 ईस्वी में आंध्रप्रदेश के काकतिया वंश के महाराज गणपति देव के मन में विचार आया कि वो एक मंदिर का निर्माण करवाए। राजा ने शिल्पकार रामप्पा को आदेश दिया की वो एक ऐसा मंदिर बनाए जिसको हजारो सालों तक कोई हिला ना पाए।रामप्पा ने राजा के आदेश के अनुसार ऐसे भव्य व कौशल खूबसूरत और विशाल मंदिर का निर्माण किया। जिसके बाद राजा ने खूश होकर मंदिर का नाम ही रामप्पा रख दिय़ा। 13 वीं सदी में भारत आए मशहूल इटैलियन व्यापारी और खोजकर्ता मार्को पोलो ने इस मंदिर को आकाशगंगा में सबसे चमकीला तारा कहकर संबोधित किया था। पिछले 800 सालों से ये मंदिर ऐसे की ऐसे खड़ा है।इस मंदिर के बारे में जानने के लिए पुरात्व विभाग की टीम मंदिर की जांच के लिए पहुंची। लेकिन उनके लाख कोशिशों के बाद भी इस रहस्य का पता नहीं लगा पाए। इस मंदिर का एक रहस्य है कि इस मंदिर में लगे पत्थऱ इतने हलके है कि वो पानी में भी आसानी से तैर सकते हैं।

साभार – https://hindi.samachar.com/ से

image_print

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -spot_img

वार त्यौहार