Friday, April 19, 2024
spot_img
Homeधर्म-दर्शनतीन दिवसीय श्रीश्याम फाल्गुनी महोत्सव की धूम

तीन दिवसीय श्रीश्याम फाल्गुनी महोत्सव की धूम

भुवनेश्वर। स्थानीय झारपाड़ा श्रीश्याम मंदिर में आयोजित तीन दिवसीय श्रीश्याम फाल्गुनी महोत्सव की दूसरी शाम आध्यात्मिक माहौल में भजन गायकी की शाम रही। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए ओडिशा के महामहिम राज्यपाल प्रोफेसर गणेशी लाल जी।उनका स्वागत मंदिर सेवा ट्रस्ट की ओर से स्वागताध्यक्ष चौधरी सुरेश अग्रवाल और उनके सहयोगियों ने किया।

महामहिम राज्यपाल प्रोफेसर गणेशी लाल जी ने श्रीश्याम मंदिर में श्री श्याम बाबा के दर्शन किए और अपनी भजन गायकी से सभी को आध्यात्मिक भाव से भर दिया। राज्यपाल के सुपुत्र मनीष सिंगला ने भी अपने सुमधुर भजन गाकर सभी को खुश कर दिया। दिल्ली से पधारे मशहूर भजन गायक मुकेश गोयल ने अपनी बेजोड़ गायकी से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।अंत में सभी ने खाटूश्यामजी के साथ फूलों की होली खेली और सामूहिक प्रसाद सेवन किया। सभी भक्तों को मंत्रोच्चारण के साथ दर्शन कराया मंदिर के मुख्य पुजारी नन्दू पण्डित जी ने। अवसर पर भुवनेश्वर मारवाड़ी सोसायटी के अध्यक्ष संजय लाठ, श्रीश्याम मंदिर सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष पवन गुप्ता, शिवकुमार अग्रवाल,रामोवतार खेमका, चेतन टेकरीवाल, सुरेन्द्र कुमार डालमिया, सज्जन कुमार सुरेका, जितेंद्र मोहन गुप्ता, गजानंद शर्मा और कैलाश अग्रवाल आदि।अंत में सभी ने प्रसाद ग्रहण किया।

image_print

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -spot_img

वार त्यौहार