आप यहाँ है :

लता मंगेशकर को संगीतमय श्रध्दांजलि

भुवनेश्वर। स्थानीय रवींद्र मण्डप में 6फरवरी को सायंकाल विश्वविख्यात अन्तर्राष्ट्रीय संगीत गायिका स्वर्गीया लता मंगेशकर का प्रथम श्राद्धदिवस संस्कृति-व-संस्कृति संस्था तथा ओडिशा सिने क्रिकिट संघ की ओर से आयोजित हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि के रुप में ओडिशा सरकार के संस्कृति विभाग के निदेशक आईएएस रंजन कुमार दास तथा सम्मानित अतिथि के रुप में डॉ.इति सामंत,सम्पादिका ओडिया कादंबिनी ने योगदान दिया। स्वागत भाषण दिया प्रदोष पटनायक,अध्यक्ष, संस्कृति-व-संस्कृति संस्था ने।

मुख्य अतिथि रंजन कुमार दास ने लता मंगेशकर को स्वर कोकिला के रुप में बताते हुए उन्हें भारतीय संगीत की आत्मा बताया। वहीं डॉ इति सामंत ने बताया कि यह प्रथम श्राद्ध दिवस लताजी का आनेवाले गायक-गायिकाओं के प्रेरणास्त्रोत सिद्ध होगा। अवसर पर अनेक स्थानीय गायक-गायिकाओं ने लता जी के लोकप्रिय संगीतों का गायनकर सभी को खुश कर दिया। आभार व्यक्त किया संस्कृति-व-संस्कृति संस्था तथा ओडिशा सिने क्रिटिक संघ के सचिव दिलीप हाली ने। अवसर पर अनेक गायक-गायिकाओं को सम्मानित भी किया गया।

image_pdfimage_print


सम्बंधित लेख
 

Get in Touch

Back to Top