Tuesday, April 23, 2024
spot_img
Homeप्रेस विज्ञप्तिडाक विभाग द्वारा सतर्कता जागरूकता सप्ताह के समापन पर श्री यादव...

डाक विभाग द्वारा सतर्कता जागरूकता सप्ताह के समापन पर श्री यादव ने डाककर्मियों को पुरस्कृत किया

वाराणसी। डाक विभाग द्वारा 27 अक्टूबर से 2 नवम्बर 2020 तक आयोजित “सतर्कता जागरूकता सप्ताह” का समापन समारोह कैंट प्रधान डाकघर भवन स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में आयोजित किया गया। वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने इस दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। सतर्कता पर आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगता में श्रीप्रकाश गुप्ता, राहुल कुमार वर्मा, शम्भु कुमार, निबंध प्रतियोगता में अभिलाषा राजन, मनीष कुमार, विजय कुमार एवं क्विज प्रतियोगता में मनीष कुमार, ललित कुमार सिंह, विजय कुमार त्रिपाठी एवं श्री प्रकाश गुप्ता (संयुक्त रूप से ) ने क्रमश: प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर अपने संबोधन में पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि भारतीय परंपरा ‘सत्यमेव जयते’ की रही है और इसी के माध्यम से सतर्कता बरतते हुए भ्रष्टाचार उन्मूलन हो सकेगा। अपने कार्य के प्रति ईमानदारी, समयबद्धता व त्वरित निर्णय द्वारा कार्य करके भ्रष्ट आचरण से निपटा जा सकता है। भ्रष्टाचार सिर्फ धन से ही नहीं होता, बल्कि गलत व्यवहार से भी होता है। इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति को इस मूल मन्त्र को अपने नैतिक एवं व्यवहारिक जीवन में भी उतारना होगा। किसी भी संस्था के प्रत्येक स्तर के अधिकारी व कर्मचारियों को इसके लिए जागरूक होना पड़ेगा एवं नैतिक मूल्यों का उत्थान करते हुए अपने विभाग एवं देश के लिए एक उच्च प्रतिमान स्थापित करना पड़ेगा।

सहायक निदेशक (सतर्कता) श्री प्रवीण प्रसून ने कहा कि टेक्नोलॉजी के दौर में डाक विभाग द्वारा इसका सकारात्मक प्रयोग करते हुए भ्रष्टाचार उन्मूलन हेतु उत्कृष्ट कार्य किया जा रहा है।

सहायक निदेशक श्री शम्भु राय ने कहा कि अपने कार्य के प्रति सत्यनिष्ठा बनाये रखें एवं देश व विभाग को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायें।

इस अवसर पर लेखाधिकारी महेंद्र प्रताप वर्मा, सहायक अधीक्षक डाकघर अजय कुमार, सहायक लेखा अधिकारी संतोषी राय, कार्यालय सहायक राजेन्द्र प्रसाद यादव, अभिलाषा राजन, दीपाली वर्मा, श्रीप्रकाश गुप्ता, मनीष कुमार, श्रवण कुमार सिंह, विजय कुमार त्रिपाठी, राहुल कुमार वर्मा, ललित कुमार सिंह, नरेंद्र राम, विजय कुमार, शम्भु कुमार एवं राकेश कुमार सहित तमाम अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

image_print

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -spot_img

वार त्यौहार