Thursday, April 25, 2024
spot_img
Homeभारत गौरवगिनीज वर्ल्ड रिकार्ड में शामिल हुआ भुवनेश्वर का 'मेरा तिरंगा मेरी शान'

गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड में शामिल हुआ भुवनेश्वर का ‘मेरा तिरंगा मेरी शान’

भुवनेश्वर। वर्ष 2023 का 74वां गणतंत्र दिवस समारोह भुवनेश्वर के लिए एक ऐतिहासिक दिवस सिद्ध हुआ। गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड में शामिल हुआ भुवनेश्वर का मेरा तिरंगाः मेरी शान। कुल लगभग 15 हजार कटक-भुवनेश्वर के देशभक्तों ने लगभग 11किलोमीटर लंबे इस राष्ट्रीय तिरंगे को धारण किया।आयोजित इस राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल हुए कटक-भुवनेश्वर के कुल लगभग 40हजार स्कूल-कालेज के बच्चे। लगभग 11किलोमीटर लंबे इस राष्ट्रीय तिरंगे को तैयार किया था हरियाणा हैडलूम,भुवनेश्वर ने।गौरतलब है कि आज भारत की लोककल्याणकारी सरकार का एकमात्र उद्देश्य है- शिक्षा के माध्यम से आजादी जिसे भुवनेश्वर नाईट्स राउण्ड टेबुल-230 तथा भुवनेश्वर क्वीन्स लेडीज सर्किल-130 के सौजन्य से यह विराट सफल आयोजन हुआ था।

राष्ट्रीय तिरंगे के फहराये जाने के बाद हजारों लोगों ने सावधान होकर राष्ट्रगान गाया।राष्ट्रप्रेम से ओतप्रोत चारों तरफ वंदे मातरम् तथा जय हिन्द का गगनभेदी स्वर गुंजायमान रहा।गणतंत्र दिवस समारोह को आकाश दास नायक,चेयरपर्शन मो कालेज अभियान(ओडिशा सरकार),के सुदर्शन चक्रवर्ती,खुर्धा जिलाधीश,विनील कृष्णा,आईएएस, सचिव,ओडिशा राज्य सरकार खेल तथा युवाकल्याण विभाग,विजय अमृता कुलांगा, आईएएस,बीएमसी आयुक्त,देवेन्द्र कुमार बिस्वाल,ट्राफिक एसीपी,भुवनेश्वर,प्रतीक सिंह, आईपीएस, डीसीपी, भुवनेश्वर, एस.के. प्रियदर्शी,आई पी एस,पुलिस आयुक्त,कटक-भुवनेश्वर,डॉ उमाशंकर दाश ,आई पी एस, अतिरिक्त सी पी ,भुवनेश्वर तथा दुबई के मशहूर युवा उद्योगपति गु .अब्दुल्ला आदि ने। अवसर पर प्रस्तुत अति मोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी यादगार रहा। आयोजन पक्ष की ओर से बीकेआरटी-230 के चेयरमैन आनंद पोद्दार तथा बीक्यूएलसी130 की चेयरपर्शन अमृता केडिया ने मो कालेज अभियान,एसएनएम ग्रूप तथा फाल्कन ग्रूप समेत कटक-भुवनेश्वर के सभी प्रतिभागी स्कूलों तथा कालेजों के प्रति आभार जताया।

image_print

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -spot_img

वार त्यौहार