Tuesday, April 16, 2024
spot_img
Homeटेली गपशपबिग बॉस की 'पगड़ी' अदालत में पहुँची

बिग बॉस की ‘पगड़ी’ अदालत में पहुँची

टीवी सीरियल बिगबॉस सिक्स के एक एपिसोड में महिला कलाकारों को सिख पगड़ी पहनाकर दिखाने के मामले में दायर परिवाद पर सुनवाई के दौरान इन्दौर की एक अदालत ने परिवादी की ओर से पेश सीडी देखी। न्यायालय ने आदेश के लिए 22 मार्च की तारीख तय की है। परिवादी की ओर से पूर्व में शपथ पत्र के साथ सीडी का हिन्दी वर्जन कोर्ट के समक्ष पेश किया जा चुका है। कोर्ट में परिवादी की ओर से सीडी देखने का अनुरोध किया गया था। बिग बॉस सिक्स में दिखाए गए एपिसोड़ में सिखों की धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने के मामले में चल रहे परिवाद में परिवादी गगनदीपसिंह भाटिया की ओर से दायर परिवाद पर कोर्ट ने सीडी देखी, कोर्ट ने आदेश के लिए 22 मार्च तय की है। प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी वैभव विकास शर्मा की अदालत में सुनवाई हुई।

पांच सिख महिलाएं और तीन सिख पुरूष बतौर गवाह जिनकी सूची बतौर गवाह पेश की थी, परिवाद में महिलाओं सहित अन्य की गवाही हो चुकी है, सिखों की पगड़ी का मजाक बनाने के मामले में आठ गवाहों की सूची तैयार कर प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश की थी जिनमें से करीब-करीब सब की ओर से गवाही पूरी हो चुकी है। उन्होनें बताया कि सबूत के तौर पर सीजन-सिक्स के एपिसाड की सीडी भी अदालत देख चुकी है।

अक्टूबर 2012 के शो में पूर्व क्रिकेटर नवजोतसिंह सिध्दू ने महिला कलाकारों को पगड़ियां पहनाकर घुमाया था। इस मामले में फिल्म अभिनेता सलमान खान, अजय देवगण, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा इन सभी को पक्षकार बनाया गया। पूर्व में निचली अदालत से परिवादी गगनदीपसिंह भाटिया का परिवाद खारिज होने के बाद इसे सेशन अदालत में पेश किया गया था, उन्होंने निचली अदालत को फिर से केस की सुनवाई करने को कहा है।

image_print

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -spot_img

वार त्यौहार