Friday, April 19, 2024
spot_img
Homeदुनिया मेरे आगेचार्टर हाउस लन्दन : हज़ारों बच्चों की क़ब्रगाह पर बनी एक इमारत

चार्टर हाउस लन्दन : हज़ारों बच्चों की क़ब्रगाह पर बनी एक इमारत

यक़ीन नहीं होगा कि लन्दन में एक ऐसी भव्य और ऐतिहासिक इमारत है जो हज़ारों बच्चों की सामूहिक कब्र पर अब से पाँच सौ वर्ष बनी थी , मध्य लंदन में अवस्थित इस इमारत चार्टर हाउस के साथ मेरी ढेर सारी स्मृतियाँ जुड़ी हुई हैं . इमारत मेट लाइन अंडरग्राउंड स्टेशन फ़ेरिंगडन से केवल पाँच मिनट की दूरी पर है और अपने आप में एक विलक्षण इतिहास समेटे हुए है.

यह आलेख लिखते समय में मैं अपने आप को थोड़ा भावुक महसूस कर रहा हूँ क्योंकि इस भवन से मुझे मेरे जिस मित्र ने परिचित कराया था और यहाँ बीसियों बार आने और इसे महसूस करने का अवसर दिया था, अब वे इस दुनिया में नहीं रहे हैं . मेरे यह मित्र राकेश माथुर एक लम्बे समय समय तक फ़्रेंच फ़ैशन मैगज़ीन वोग और बी बी सी के साथ काम करते रहे . राकेश भाई लन्दन प्रेस क्लब से लेकर रॉयल अकादमी ऑफ़ आर्ट तक कितनी ही महत्वपूर्ण संस्थाओं के सदस्य थे. उन्हें इसी ऐतिहासिक इमारत में रहने के लिए एक फ्लैट आवंटित किया गया था . इस परिसर में आवंटित फ़्लैटों में जो लोग रहते हैं वे लन्दन के कला, साहित्य , ललित कलाओं , विशिष्ट क्षेत्रों और पत्रकारिता के बड़े बड़े नाम हैं और उन्हें यह आवंटन रॉयल परिवार द्वारा बनाई गई चयन समिति द्वारा कई राऊंड की कड़ी जाँच और साक्षात्कार की प्रक्रिया के बाद किया जाता है . यहाँ एक बार फ्लैट आवंटित हो गया तो फिर आवंटिति भी अपने आप को रॉयल ही महसूस करेगा क्योंकि वह लन्दन की सुपर इंटेलेक्चुअल लीग का हिस्सा बन गया है . यहाँ आवंटित आवास का किराया नाम मात्र का है और साथ ही निवासियों के लिए कम्यूनिटी किचन का भोजन भी बहुत वाजिब दाम का रहता है लेकिन शाही अन्दाज़ में सर्व किया जाता है .

जब मैं पहली बार 2016 में राकेश जी से मिलने के लिए चार्टर हाउस गया तो सबसे पहले उन्होंने इस भवन का गाइडेड टूर दिया . उन्होंने बताया कि तेहरवीं शताब्दी में लन्दन में कालाज़ार की महामारी फैली थी जिससे बड़ी तादाद में बच्चों की मृत्यु हो गई थीं उन्हें दफ़नाने के क़ब्रिस्तानों में जगह कम पड़ गई इसलिए क्लर्केनवेल इलाक़े के एक बड़े मैदान में हज़ारों बच्चों को दफ़नाया गया . लोगों की स्मृति से यह लोमहर्षक घटना मिट जाए इसलिए इस मैदान पर एक विशाल धार्मिक मोनस्ट्री बना दी गया . लेकिन 15वीं शताब्दी में यहाँ के 16 धर्मगुरू रिफ़ार्म की भेंट चढ़ गए और इसके बाद यहाँ ट्यूडर शैली संरचना वाला विशाल भवन बनाया गया . उसके निर्माण में जो उम्दा क़िस्म की लकड़ी पाँच शताब्दी पूर्व इस्तेमाल की गई थी वह मज़बूती से ईंट और गारे को अब तक पकड़े हुए है.

एक ख़ास बात यह भी है कि इस भवन में कई रानी और राजा भी निवास कर चुके हैं. उदाहरण के लिए महारानी एलिज़ाबेथ प्रथम अपने राज्याभिषेक के प्रारंभिक दिनों में यहीं रहीं थीं . यहाँ एक बहुत सुंदर तरीक़े से सजा हुआ कक्ष है जहां इन दिनों चार्टर हाउस प्रबंध मण्डल की बैठकें होती हैं लेकिन एक जमाना वो भी था जब प्रीवी कौंसिल की बैठकें यहाँ नियमित रूप से हुआ करती थीं .

विश्व युद्ध के दौरान हिटलर की टेढ़ी निगाह इस खूबसूरत भवन पर गड़ी हुई थी , इसे भाँप कर निवासियों की सुरक्षा के लिए यहाँ एक अंडरग्राउंड टनल बनाई गई थी . आजकल यह टनल-क्षेत्र विशिष्ट पार्टियों के आयोजन के लिए किराए पर दिया जाता है .

विश्व महायुद्ध के दौरान एक जर्मन वॉर प्लेन ने एक रात चार्टर हाउस पर बमवारी की थी , उसके कई निशाने चूक गये लेकिन एक बम ने इमारत का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त कर दिया था , जिसकी बाद में मरम्मत की गई , अब यह पता करना मुश्किल है कि बम इमारत के किस भाग पर गिरा था .

भवन में विशाल आवासीय क्षेत्र के साथ ही यहाँ एक संग्रहालय भी है जिसमें चार्टर हाउस की ही नहीं सेंट्रल लन्दन के पिछले पाँच सौ साल के इतिहास संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदर्शित की गई है .

चार्टर हाउस लन्दन शहर के लगभग मध्य में है , वो चाहे लन्दन के कई मिशलीन स्टार एग्जोटिक रेस्टोरेंट हों , फ़ैशन स्टोर्स का इलाक़ा हो , थियेटर डिस्ट्रिक्ट या फिर संग्रहालयों का इलाक़ा सब कुछ पैदल चल कर तय किया जा सकता है . हर साल लन्दन में होने वाली सालाना मशहूर डिज़ाइन इवेंट के सारे परिसर आसपास में ही हैं . ये सब मैं राजेश भाई के साथ कितनी ही बार पैदल ही नाप चुका हूँ .

अब राकेश भाई के निधन के बाद ऐसा लगता है जैसे यह आइकोनिक परिसर से अपना रिश्ता पहले जैसा नहीं रह पाएगा .

शीघ्र प्रकाशित होने वाली पुस्तक “घूमते घूमते “ से

image_print

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -spot_img

वार त्यौहार