आप यहाँ है :

उमड़ा भक्तों का सैलाब

भुवनेश्वर। 30 मार्च को भोर से ही स्थानीय यूनिट-3 राममंदिर में भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव के दर्शनार्थ भक्तों का सैलाब नजर आया। गौरतलब है कि 70 के दशक के निर्मित इस राममंदिर में रामनवमी के अवसर पर इतनी अधिक भीड कभी नहीं देखी गई थी। सबसे अच्छा तो यह देखकर लगा कि मंदिर के चारोंओर से भक्तों का सैलाब नजर आया। पहले यह व्यवस्था सिर्फ प्रवेशद्वार के सामने ही रहती थी लेकिन इस वर्ष मंदिर के सभी ओर से रामभक्त बडे ही अनुशासित ढंग से मंदिर में राम के जन्मोत्सव को देखने के लिए जा रहे थे।


स्थानीय पुलिस प्रशासन,स्थानीय प्रशासन,स्काउट-गाइड आदि पूरी तरह से तैनात थे। वहीं भीषण गर्मी ने राहत दिलाने के लिए स्थानीय परशुराम मित्रमण्डल के अध्यक्ष आनंद पुरोहित,सचिव किशन खण्डेलवाल तथा संस्था के सभी सहयोगीगण भक्तों को बुलाबुलाकर अपने शिविर में उन्हें आत्मीयता के साथ शीतल जल,लस्सी और छाछ पिला रहे थे। हजारों रामभक्तों ने राममंदिर में दर्शन किए।

image_pdfimage_print


Get in Touch

Back to Top