Friday, March 29, 2024
spot_img
Homeहिन्दी जगतअब हिंदी में भी कर सकेंगे डिजिटल मीडिया में डिप्लोमा

अब हिंदी में भी कर सकेंगे डिजिटल मीडिया में डिप्लोमा

यदि आप डिजिटल मीडिया में डिप्लोमा करना चाहते हैं और वो भी हिंदी में तो अब यह मुमकिन है। हिंदी के तेजी से होते विस्तार को ध्यान में रखते हुए बेनेट यूनिवर्सिटी के टाइम स्कूल ऑफ़ मीडिया ने हिंदी डिजिटल मीडिया में एक पोस्ट-ग्रेजुएट डिप्लोमा प्रोग्राम लांच किया है। इस तरह बेनेट पहली ऐसी यूनिवर्सिटी बन गई है, जिसने यह पाठ्यक्रम हिंदी में उपलब्ध कराया है। पिछले कुछ वक़्त में हिंदी का दायरा काफी बढ़ा है। मीडिया संस्थानों को अंग्रेजी के साथ-साथ अब हिंदी पर भी फोकस करना पड़ रहा है। सोशल मीडिया पर भी हिंदी को तवज्जो दी जाने लगी है। एक अनुमान के मुताबिक भारत में 500 मिलियन इंटरनेट यूजर हैं और 2021 तक इस आंकड़े के 650 मिलियन पहुँचने का अनुमान है। लिहाजा डिजिटल मीडिया में नौकरियों के अवसरों में भी इजाफा होना तय है और हिंदी के विस्तार को देखए हुए हिंदी का ज्ञान रखने वालों को प्राथमिकता मिलेगी। इसी के मद्देनजर बेनेट यूनिवर्सिटी ने यह कोर्स लांच किया है।

इस बारे में टाइम्स इंटरनेट के चीफ एडिटर राजेश कालरा ने कहा ‘एनबीटी में हम हिंदी में जो ग्रोथ देख रहे हैं, वो अप्रत्याशित है। हमें उम्मीद है कि भविष्य में हम अंग्रेजी से भी आगे निकल जाएंगे। हालांकि, हमें ऐसे कुशल लोगों की कमी का सामना करना पड़ रहा है, जो हिंदी समझते हों और डिजिटल कंटेंट प्रोडक्शन में दक्ष हों। खासकर हमारे जैसे संस्थानों के लिए बेनेट यूनिवर्सिटी का यह एक वर्षीय कोर्स बिल्कुल सही समय पर आया है।’ इस कोर्स को नवभारत टाइम्स और टाइम्स ऑफ़ इंडिया के सहयोग से डिज़ाइन किया गया है। यूनिवर्सिटी को उम्मीद है कि हिंदी में डिजिटल मीडिया डिप्लोमा हिंदी भाषाई छात्रों के लिए करियर के लिहाज से काफी मददगार साबित होगा।

image_print

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -spot_img

वार त्यौहार