भारत में सुन रखा था कि दुबई में गत वर्ष एक भव्य हिन्दू मन्दिर बनकर तैयार हो गया है और उसे श्रध्दालुओं के लिए खोल दिया गया है।कल इस मन्दिर को देखने का सुयोग बना। सचमुच अद्भुत,भव्य और आलीशान! एकदम शान्तिदायक और नयनाभिराम।
दुबई के जेबेल अली परिक्षेत्र में स्थित इस मन्दिर को सहिष्णुता, शांति और सद्भाव के एक मजबूत संदेश के तौर पर देखा जा रहा है। वैसे इस परिक्षेत्र में अन्य धर्मों के उपासना स्थल भी मौजूद हैं। कुछ गिरिजाघर हैं और एक विशाल गुरुद्वारा भी है।
हिन्दू मंदिर 70,000 वर्ग फुट क्षेत्र में फैला हुआ है। दुबई का यह हिंदू मंदिर सभी धर्मों के लिए एक आध्यात्मिक केंद्र है। मंदिर में हिंदू धर्म के 16 देवी-देवताओं की मूर्तियों की स्थापना के साथ एक ज्ञान-कक्ष और अन्य धार्मिक गतिविधियों के लिए सामुदायिक केंद्र भी है। यह मंदिर दुबई का दूसरा हिंदू मंदिर है। यहां का पहला हिंदू मंदिर 1958 में तैयार हुआ था जो बर-दुबई परिक्षेत्र में स्थित है।(उसे भी मैं देख चुका हूँ।प्रभु श्रीनाथजी का मन्दिर भी इसी परिक्षेत्र में स्थित है।)
इस विशाल मंदिर-प्रांगण में भगवान शिव, कृष्ण और गणेश जी के अलावा महालक्ष्मी और दक्षिण भारत के कई देवी-देवताओं की मूर्तियाँ स्थापित है। दुनिया के दस सब से भव्य मंदिरों में इस मन्दिर की गणना होती है।उच्चकोटि के सफेद संगमरमर से बने इस मंदिर की झलक पाने के लिए यूएई के हर कोने से हिन्दू धर्म के अनुयायी यहाँ रोज़ आते हैं। मंदिर के कई हिस्सों को खूबसूरत नक्काशी से अलंकृत किया गया है। मंदिर के एक हिस्से की छत पर बांधी गईं अनेक घंटियां बेहद आकर्षक लगती है।
DR.S.K.RAINA
(डॉ० शिबन कृष्ण रैणा)
MA(HINDI&ENGLISH)PhD
Former Fellow,IIAS,Rashtrapati Nivas,Shimla
Ex-Member,Hindi Salahkar Samiti,Ministry of Law & Justice
(Govt. of India)
SENIOR FELLOW,MINISTRY OF CULTURE
(GOVT.OF INDIA)
2/537 Aravali Vihar(Alwar)
Rajasthan 301001
Contact Nos; +919414216124, 01442360124 and +918209074186
Email: [email protected],
shibenraina.blogspot.com
http://www.setumag.com/2016/07/author-shiben-krishen-raina.html