Saturday, April 20, 2024
spot_img
Homeप्रेस विज्ञप्तिपत्रकारिता विश्वविद्यालय में ‘पुष्प की अभिलाषा : साहित्य में राष्ट्रीयता’ पर व्याख्यान

पत्रकारिता विश्वविद्यालय में ‘पुष्प की अभिलाषा : साहित्य में राष्ट्रीयता’ पर व्याख्यान

भोपाल। देश में राष्ट्रवाद की अलख जगाने वाली कालजयी काव्य रचना ‘पुष्प की अभिलाषा’ के रचियता साहित्यकार, पत्रकार और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पं. माखनलाल चतुर्वेदी की जयंती के उपलक्ष्य में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय बुधवार, 7 अप्रैल को दोपहर 3:00 बजे अपने वार्षिक राष्ट्रीय व्याख्यान का आयोजन कर रहा है। ‘पुष्प की अभिलाषा: साहित्य में राष्ट्रीयता’ विषय पर आयोजित व्याख्यान के मुख्य वक्ता राजस्थान विश्वविद्यालय में कला संकाय के अधिष्ठाता एवं निदेशक (शोध) प्रो. नंद किशोर पांडे रहेंगे, मुख्य अतिथि के रूप में बाबा साहेब अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय लखनऊ के कुलाधिपति डॉ. प्रकाश बरतुनिया, विशिष्ट अतिथि के रूप में सीआईएसएफ भेल के वरिष्ठ कमांडेंट और साहित्यकार श्री वर्तुल सिंह व्याख्यान देंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केजी सुरेश करेंगे।

उल्लेखनीय है कि माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय इस वर्ष माखनलाल जी की अमर कविता ‘पुष्प की अभिलाषा’ का शताब्दी वर्ष मना रहा है। कोरोना संक्रमण के सम्बन्ध में शासन के दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखते हुए यह आयोजन ऑनलाइन होगा। बुधवार को अपराह्न 3:00 बजे से विश्वविद्यालय के फेसबुक पेज पर इस व्याख्यान से जुड़ सकते हैं।

कुलसचिव

(डॉ. अविनाश वाजपेयी)

image_print

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -spot_img

वार त्यौहार