Saturday, April 20, 2024
spot_img
Homeभारत गौरवमोदीजी के स्टार्ट अप के पहले से ही भारत की युवा शक्ति...

मोदीजी के स्टार्ट अप के पहले से ही भारत की युवा शक्ति को एक नई दिशा दे रही है जागृति यात्रा

इस देश में युवाओं के माध्यम से बदलाव की एक अलग बयार बह रही है। देश के कुछ युवा बड़ी बड़ी बहुराष्ट्रीय कंपनियों में लाखों की नौकरी छोड़कर या नौकरी करते हुए भारत को बदलने के लिए आगे आ रहे हैं। इन युवाओं को न नाम चाहिए न प्रचार; लेकिन जिस संकल्प, उर्जा, दूरदृष्टि और धैर्य के साथ ये अपने मिशन में लगे हैं, उससे लगता है कि इस देश में एक ऐसी युवा पीढ़ी भी तैयार हो रही है जो टीवी की खबरों में सुर्खियों में रहने वाली प्रायोजित खबरों, अंग्रेजी अखबारों के पेज 3 पर छपने वाली बिकाऊ खबरों से हटकर कुछ ऐसा कर रही है जिसके बारे में जानकर हर भारतवासी गर्व की भावना से भर जाएगा। जागृति यात्रा हमारे देश की युवा पीढ़ी की एक ऐसी ही सोच का नतीजा है जिसमें न तो कोई राजनेता जुड़ा है, न कोई तथाकथित सेलीब्रिटी, न इसका कोई प्रचार है, न कोई दिखावा, मगर इस यात्रा से जुड़े युवाओं ने उन ग्रामीणों, किसानों और गाँव के युवाओं की सुध ली है जो अपनी क्षमता, सामर्थ्य और श्रम के वाजिब मूल्य से वंचित थे।

image (3)जागृति यात्रा एक 15 दिन लम्बी राष्ट्रीय ट्रेन यात्रा है जो पूरे भारत में 8000 किलो मीटर की दूरी तय करती है। इसका मुख्य उद्देश्य भारत के छोटे शहरों और गाँवों में उद्यम के माध्यमों का निर्माण करना है। हर वर्ष इस यात्रा में हजारों आवेदकों में से 450 नवयुवकों को चयनित किया जाता है जिनमें से कई छोटे कस्बों और गाँव से होते हैं और जिनका लक्ष्य उद्यम के माध्यम से भारत के निर्माण के लिए एक आंदोलन शुरू करने के लिए जागरूकता फैलाना होता है।

जागृति की 18 बोगियों की ट्रेन हर साल हजारों आवेदकों में से चयनित 450 विविध प्रतिभागियों के साथ देश भर में यात्रा करती है। इनमें से 375 प्रतिभागी – ऐसे प्रतिभागी जिनकी आयु 20-25 वर्ष के बीच होती है जो कि परिवर्तन लाने की महत्वकांक्षा रखते हैं एवं संभावित उद्यमी होते हैं।

75 मार्गदर्शक – ऐसे अनुभवी पेशेवर जिनकी आयु 25 वर्ष से ऊपर हैं और जो उद्यम जनित विकास के इस आन्दोलन में भाग लेने के लिए उत्सुक हैं । 60 % यात्री छोटे शहरों एवं कस्बों से आते हैं। ये युवा प्रतिभागी एवं मार्गदर्शक ट्रेन में साथ में रहेते हैं एवं उन विशेष स्थलों पर जाते हैं जहाँ उन्हें प्रेरणादायक कर्मियों एवं निर्माताओं से मिलना होता है।

जागृति यात्रा एक एनजीओ जागृति सेवा संस्थान के तहत स्थापित किया गया है, जिसका मुख्यालय मुंबई में स्थापित है। जागृति सेवा संस्थान देवरिया, उत्तर प्रदेश में स्थापित किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य कौशल विकास है। जागृति यात्रा लगातार 2008 से सफलतापूर्वक आयोजित की जा रही है एवं जिसने 3000 से ज्यादा यात्रियों की जिंदगियो को प्रभावित किया है ।

उद्यमियों का सृजन

16 % यात्रियों ने यात्रा के बद स्वयं का उद्यम प्रारंभ किया है। हर वर्ष लगभग 45 उद्यम का निर्माण यात्रियों द्वारा किया जाता है । यहां तक ​​कि ट्रेन पर आने से पहले जो लोग उद्यमी थे, उन लोगो को इस यात्रा से प्राप्त जोखिम और नेटवर्किंग के अवसरों ने बेहद लाभान्वित किया है।

जागृति यात्रा ऐसे जोशीले नवयुवकों का समूह का निर्माण कर रही है, जो की सामाजिक उद्यमों एवं नए स्टार्ट अप्प्स से जुड़ना चाहते है और काम करना चाहते है । ये नवयुवक नए उद्यम शुरू करने से पहले सामजिक उद्यमों एवं नए स्टार्ट अप्प्स में अधिकाधिक काम करके अधिक अनुभव प्राप्त करना चाहते हैं जो बाद में इन्हें स्वयं का उद्यम स्थापित करने में मदद करेगी । इसमें वो 4 % यात्री नहीं शामिल है जिन्होंने बाद में उद्यमिता पाठ्यक्रम, विकास अध्ययन, व्यवसाय अध्ययन में शामिल हो गए, या टीच फॉर इंडिया , गांधी और पिरामल फैलोशिप जैसी फ़ेलोशिप ग्रहण कर ली ।

वैश्विक प्रभाव
जागृति यात्रा ने एक अनोखे युवा कार्यक्रम की एक वैश्विक मिसाल कायम की है । अमरीका, ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका और फ्रांस ने इस तरह के प्रोग्राम में बहुत रूचि ली है , एवं वे अब इसी तरह के प्रोग्राम विकसित कर रहे हैं । यू. एस. ऐ में अगस्त 2013 में जे. वाई. यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र ने द मिलेनियम ट्रेन जर्नी का सफलतापूर्वक संचालन किया था ।

ट्रेन पर दिनचर्या
ट्रेन पर आते ही जीवन व्यस्त हो जाता है ! वाद विवाद, प्रस्तुतियों और बातचीत और कला, संगीत और कविता का एक मिश्रण के साथ, यात्रियों को बारत की मिली जुली संस्कृति, परंपरा और रीति-रिवाजों का एहसास कराता है।

शाकाहारी भोजन,एवं उसे गर्व के साथ परोसने वाले कर्मचारी
पुरुषों एवं महिलाओं के लिए पूर्णतः विभाजित स्लीपर बोगी
रेलवे और निजी कर्मियों के माध्यम से सुरक्षा
यात्रा के दौरान चिकित्सक (पुरुष एवं महिला )
घोषणाओं के लिए सार्वजनिक उद्घोषणा प्रणाली
प्रत्येक वर्ष यात्रीगण यात्रा का सार संकलित करते हैं ।

जागृति यात्रा की शुरुआत कैसे हुई
1997 में, जागृति यात्रा के अध्यक्ष शशांक मणि ने भारत की आजादी के 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य आजाद भारत रेल यात्रा का आयोजन किया । यह एक परिवर्तनकारी यात्रा थी जिसने शशांक मणि को ‘India, A Journey through a Healing Civilization’ नामक पुस्तक लिखने के लिए प्रेरित किया , जिसका प्रकाशन वर्ष 2007 में हार्पर कॉलिंस द्वारा किया गया ।

इस पुस्तक ने यात्रा को पुनर्जीवित करने के लिए प्रेरित किया । जागृति यात्रा बोर्ड के सदस्य राज कृष्णमूर्ति और रेवती प्रभु ने शशांक मणि के साथ मिलकर जागृति यात्रा को प्रारम्भ किया। इस महत्वकांक्षी यात्रा का उद्देश्य था युवाओं की उद्यमशीलता का लाभ गाँव के किसानों तक पहुँचाकर उन्हें उद्यमशीलतासे जोड़ना। गीतांजलि भट्टाचार्य और स्वप्निल दीक्षित इस ने सबसे पहले जागृति यात्रा का नेतृत्व किया।

आज, जागृति यात्रा को कई बड़ी कंपनियों के साथ ही संगठनों और सामाजिक संस्थानों का सहयोग मिल रहा है।

जागृति यात्रा के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि, शिक्षा, उर्जा, स्वास्थ्य, विनिर्माण, जल और स्वच्छता, कला, संस्कृति एवं खेल जैसे प्रमुख बिंदुओं पर काम किया जा रहा है।

जागृति यात्रा का लक्ष्य 2022 तक 1 लाख (1,00,000) उद्यमियों का पोषण करना है एवं इस प्रक्रिया के माध्यम से 10 लाख (10,00,000) रोजगार के अवसर पैदा करना है ।

जागृति यात्रा अभियान में शामिल आशुतोष कुमार असाधारण प्रतिभा के धनि और उद्यम सह नेतृत्व विकास के लिए समर्पित हैं। वे 2008 में जागृति में शामिल हुए इसके पूर्व वह एक वर्ष से अधिक तक चेन्नई में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में कार्यरत थे। आशुतोष आईआईटी खड़गपुर के पूर्व छात्र हैं, वह एक थियेटर कलाकार हैं और इन्होने कई छोटी फिल्में भी बनाई हैं। वे पिछले 4 वर्षों से जागृति यात्रा का सफलतापूर्वक नेतृत्व कर रहें हैं।

vaishaliवैशाली मैंद निदेशक चयन
वैशाली एक उद्यमी हैं। वह इस यात्रा के लिए छात्रों का चयन करती है। शिक्षा क्षेत्र में विशेषज्ञता लेने के बाद से वैशाली 2008 से कोर टीम का हिस्सा हैं।

 

 

suyog​डॉ सुयोग कुमार भाँवरे निदेशक ऑपरेशन
डॉ सुयोग 2008 में एक प्रतिभागी थे तत्पश्चात वे प्रत्येक वर्ष विस्तारित दल का एक हिस्सा रहें। योग्यता की दृष्टि से सूयोग एक आयुर्वेदिक डॉक्टर हैं परन्तु दिल से एक उद्यमी हैं। उन्होंने नासिक, महाराष्ट्र एवं आसपास के कई युवा आधारित संगठनों में आयुर्वेदिक क्लीनिक की एक श्रृंखला की स्थापना की है।

 

 

heenaहीना जेठानन्दानी, प्रबंधक जागरूकता
हीना पेशे और एक एक फुटवियर डिजाइनर और प्रौद्योगिकीविद् हैं एवं 2010 में एक युवा यात्री के रूप में इस यात्रा में शामिल हुई थी। इन दिनों वह पूरी तरह से जागृति यात्रा के लिए समर्पित है। इससे पहले, हिना ने नाईक, लेट मी नो और कैवल्य शिक्षा फाउंडेशन के लिए काम किया है।

जागृति यात्रा बोर्ड में उच्च क्षमता वाले अंतरराष्ट्रीय अनुभवी पेशेवर शामिल हैं जो जागृति यात्रा को लेकर युवाओं को प्रेरित करते हैं।

 

shashankशशांक मणि अध्यक्ष
यात्रा के एक मूल वास्तुकार, शशांक पीडब्ल्यूसी के लिए काम करतें हैं। शशांक प्राइस वाटर हाउस कूपर्स के कार्यकारी निदेशक हैं। वे जागृति सेवा संस्थान के अध्यक्ष हैं. शशांक आईआईटी दिल्ली से बी टेक एवं आईएमडी लुसाने से एमबीए (ऑनर्स.) हैं। उन्हें वर्ष 2013 में उत्कृष्ट योगदान के लिए आईआईटी दिल्ली छात्र संघ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

 

 

raajराज कृष्णमूर्ति समिति सदस्य
राज पूरी उर्जा से इस यात्रा के लिए जुड़े हुए हैं। उन्होंने एप्लाइड मैटेरियल्स, बीओसी समूह और यूटीसी सहित कई बहुराष्ट्रीय कंपनियों के लिए काम किया है। वह लंदन में एक डिजिटल परामर्श संस्था एन्रिया लिमिटेड के संस्थापक हैं। वह वर्तमान में अपने नवाचार निदेशक के रूप में रेंतोकिल प्रारंभिक के लिए कार्यरत हैं और स्टार्ट अप्स के समर्थन के लिए प्रतिबद्ध हैं। राज, बीज ज्ञान वृक्ष एवं कई अन्य रचनात्मक गतिविधियों के साथ व्यापार की योजना यात्रा में श्रेय और प्रतिस्पर्धा के वास्तुकार हैं। इन्होने पर्ड्यू विश्वविद्यालय से एमएस, आईआईटी बॉम्बे से स्नातक और सांता क्लारा यूनिवर्सिटी से एमबीए किया है।

revatiरेवती प्रभु, समिति सदस्य
रेवती ने संयुक्त राज्य अमेरिका, यूरोप, अफ्रीका और भारत में एक शहरी रचनाकार के रूप में 15 साल काम किया है। पुणे विश्वविद्यालय से बी.आर्क स्नातक में स्वर्ण पदक विजेता एवं संयुक्त राज्य अमरीका के मिशिगन विश्वविद्यालय से शहरी नियोजन में इन्होने परास्नातक में एक फेलोशिप पुरस्कार प्राप्त किया है। वह फ्रिश्मेन प्रभु इंडिया जो की मुंबई में स्थित 400 क्षेत्रों में बहुक्षेत्रीय डिजाइन परामर्श है की निदेशिक हैं। रेवती कई पुरस्कृत विकास परियोजनाओं का नेतृत्व किया है और भारत में शहरी उत्थान के लिए प्रतिबद्ध हैं।

 

surendraसुरेंद्र शर्मा, समिति सदस्य
आईआईटी खड़गपुर के पूर्व छात्र एवं परमाणु ऊर्जा क्षेत्र से एक पूर्व कुशल तकनीशियन और सलाहकार है। समाज कल्याण और राष्ट्र निर्माण गतिविधियों में रुचि रखते हैं । वह जागृति यात्रा के साथ पूरी शिद्दत से जुड़े हैं एवं 1997 से स्थापना के बाद से ही बहुत से सफल योगदान दे रहें हैं।

 

 

svapnilस्वप्निल कांत दीक्षित

स्वप्निल कांत दीक्षित जागृति यात्रा करने के लिए सलाहकार है। यह जागृति यात्रा के सह संस्थापक थे और 5 साल से जागृति यात्रा के निदेशक संचालन एवं कार्यकारी निदेशक के रूप में कार्यरत थे । वह आईआईटी खड़गपुर से स्नातक हैं और वर्तमान में बर्कली के हास बिजनेस स्कूल से एमबीए कर रहें हैं।

 

gauriगौरी शर्मा त्रिपाठी
यह साऊथ बैंक केंद्र, लंदन गौरी निवास में एक कथक नृत्य कलाकार, कोरियोग्राफर और कलाकार हैं। वे इसकी स्थापना के बाद से ही जागृति यात्रा से जुड़ी हुईं हैं। इन्होने जागृति गीत के लिए नृत्य किया है इस गीत पर सभी यात्री एक साथ थिरकते हैं।

 

 

ashvinअश्विन योगेश आर.
अश्विन 2010 के एक पूर्व यात्री हैं एवं वर्तमान में वह सिम्प्लीफाईड इंडिया लिमिटेड में उपभोक्ता इंजीनियर हैं। 2009 में स्टार्ट अप परिसर कि स्थापना की एवं कई प्रशंसित रोबोटिक परियोजनाओं का एक अभिन्न हिस्सा रह चुकें हैं।

 

 

अनंत कृष्णा, अंशुल अग्रवाल, अरुण शंकर, रमेश रामास्वामी, नितिन बारिया, गणेश सिंह इंजन कक्ष के सदस्य हैं। ये वो यात्री हैं जो 4 साल से अधिक के लिए हमारी कार्यकारिणी टीम का हिस्सा रहते हैं। वे विभिन्न विभागों के अध्यक्ष होते हैं एवं अन्य यात्री स्वयंसेवकों को प्रशिक्षित करते हैं। समर्थन करने वाले इंजन कक्ष क्लब के कई अन्य सदस्य भी हैं।

इस यात्रा से जुड़े लोगों में मीरा सान्याल (पूर्व देश कार्यकारी आरबीएस इंडिया की सदस्य और विभिन्न बोर्डों की निदेशक और एक राजनीतिज्ञ), जूड केली (कलात्मक निदेशक, साउथ बैंक केंद्र, यूरोप में सबसे बड़ा सांस्कृतिक केंद्र), शाहीन मिस्त्री (संस्थापक, आकांक्षा और टीच फॉर इंडिया), और श्री पाद्री (वर्षा जल संचयन विशेषज्ञ, अशोक फैलो और कई पुरस्कारों के विजेता) शामिल हैं ।

जागृति यात्रा की वेब साईट http://www.jagritiyatra.com/ पर इसके बारे में हिन्दी और अंग्रेजी मे विस्तार से जानकारी उपलब्ध है

जागृति यात्रा का एक वीडिओ :

image_print

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -spot_img

वार त्यौहार