Friday, March 29, 2024
spot_img
Homeभारत गौरवम.प्र. के आदिवासी छात्रों ने आईआईटी में फहराया परचम

म.प्र. के आदिवासी छात्रों ने आईआईटी में फहराया परचम

आईआईटी की तैयारियों के लिए कोटा और देश के उच्च कोचिंग संस्‍थानों में जाने वाले छात्र-छात्राओं के सामने मध्यप्रदेश के आदिवासी इलाके के कुछ छात्र-छात्राओं ने नई नजीर पेश की है। इन गुदड़ी के लालों ने साबित किया है कि अगर प्रतिभा और हौसला हो तो बिना संसाधनों के भी इंजीनियरिंग के लिए देश की सर्वोच्च परीक्षा पास की जा सकती है। मध्यप्रदेश के आदिवासी बहुल जिले झाबुआ और अलीराजपुर के 60 से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने अपनी मेहनत के बल पर इस बार आईआईटी जेईई मेंस का एग्जाम पास कर लिया है। मध्यप्रदेश के झाबुआ और अलीराजपुर जिले के 210 छात्रों ने इस साल आईआईटी मेंस एग्जाम के लिए क्वालीफाई किया था। इनमें से झाबुआ के 150 और अलीराजपुर से 60 छात्र शामिल रहे।

बीते 27 अप्रैल को आए रिजल्ट में दोनों जिलों से 60 से ज्यादा छात्रों ने मुख्य परीक्षा पास कर ली है। इनमें झाबुआ के 38 और अलीराजपुर के 22 छात्र शामिल हैं। मुख्य परीक्षा पास करने वालों में 9 लड़कियां भी हैं। खास बात ये है कि अलीराजपुर जिले के सभी छात्रों ने पहली बार में ही देश के सबसे प्रति‌ष्ठित इंजीनियरिंग संस्‍थानों के लिए होने वाली परीक्षा को पास करने में सफलता हासिल की। मुख्य परीक्षा में 79 के स्कोर के साथ करन कनेश झाबुआ जिले के टॉपर रहे तो 85 स्कोर के साथ अलीराजपुर की प्रिया डामर ने टॉप किया। मयादा गांव के रहने वाले झाबुआ के टॉपर केरम सिंह ने बताया कि विधिवत तैयारी और लगातार रिवीजन करने के कारण उन्हें परीक्षा में सफलता हासिल हुई। उन्होंने बताया कि अन्य छात्रों के मुकाबले कम्‍प्यूटर, रोबोटिक्स और मैकेनिकल इंजीनियरिंग में न जाकर, ‘मैं सिविल इंजीनियरिंग में अपनी पढ़ाई करूंगा जिससे मेरे गांव के हालात सुधारने में मदद मिल सके।’ केरम के पिता एक किसान हैं। उसने बताया कि वह आईआईटी बांबे या दिल्‍ली से अपनी पढ़ाई करना चाहता है, लेकिन अंतिम निर्णय उसके घरवालों का ही होगा जो चाहते हैं कि वो इंदौर से अपनी पढ़ाई पूरी करे।

वहीं अलीराजपुर के ही एक अन्य सफल छात्र लोकेन्द्र बरेला ने बताया कि, ‘उसे कभी नहीं लगता था कि वह इतनी बड़ी सफलता हासिल कर सकता है, लेकिन मेरे परिजनों और शिक्षकों की मदद से मैं अपना मकसद पाने में कामयाब रहा।’ खास बात ये है कि बीते वर्ष झाबुआ से मात्र 11 और अलीराजपुर से 1 छात्र आईआईटी की मुख्य परीक्षा पास करने में सफल हो पाया था। लेकिन इस बार के चमत्कारिक परिणामों के पीछे स्‍थानीय प्रशासन का वह प्रयास भी है जिससे ग्रामीण और आदिवासी इलाकों के छात्र-छात्राएं भी उच्च स्तरीय शिक्षा हासिल करने में सफल हो पा रहे हैं।

image_print

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -spot_img

वार त्यौहार