Friday, March 29, 2024
spot_img
Homeप्रेस विज्ञप्तिश्री मुकुल जैन ने पश्चिम रेलवे के मुंबई सेंट्रल के नए रेल...

श्री मुकुल जैन ने पश्चिम रेलवे के मुंबई सेंट्रल के नए रेल प्रबंधक

मुंबई। श्री मुकुल जैन ने पश्चिम रेलवे के मुंबई सेंट्रल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक का कार्यभार ग्रहण कर लिया है।श्री मुकुल जैन भारतीय रेल यातायात सेवा के 1988 बैच के वरिष्ठ अधिकारी हैं, जिन्हें रेलवे के यातायात परिचालन तथा वाणिज्यिक विभाग की कार्य प्रणाली का अच्छा ज्ञान है। श्री जैन वाणिज्य में स्नातक हैं तथा इन्होंने ग्रामीण प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा भी किया है। पश्चिम रेलवे के मुंबई सेंट्रल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक का कार्यभार ग्रहण करने से पूर्व श्री जैन क्रिस में महाप्रबंधक (WA) के पद पर कार्यरत थे। श्री जैन को कॉनकोर, मुंबई में समूह महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व रेलवे में मुख्य यात्री परिवहन प्रबंधक तथा मुख्य परिहवन योजना प्रबंधक, मध्य रेल में उप मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (यात्री सेवाएँ) तथा उप मुख्य सतर्कता अधिकारी (यातायात) सहित अन्य महत्त्वपूर्ण पदों पर कार्य करने का गहन अनुभव प्राप्त है।

श्री जैन ने ब्रिटेन तथा हॉन्गकॉन्ग में ‘कम्युनिकेशन एंड रिड्यूसिंग हैडवे बिटवीन ट्रेन्स’ तथा बेलजियम में ‘पोर्ट लॉजिस्क्सि एंड डेवलम्मेंट’ विषय पर भी प्रशिक्षण प्राप्त किया है। श्री जैन यूआईसी-पेरिस, जर्मनी तथा डेनमार्क में उच्च गति ट्रेन परिचालन विषय पर भी प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं। श्री जैन ने मुंबई सेंट्रल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक का कार्यभार श्री शैलेन्द्र कुमार से ग्रहण किया है, जो दो वर्ष से अधिक की अवधि तक मंडल रेल प्रबंधक के पद पर कार्यरत थे।

image_print

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -spot_img

वार त्यौहार