Saturday, April 20, 2024
spot_img
Homeप्रेस विज्ञप्तिआईआईएमसी में मनाया गया राष्ट्रीय युवा दिवस

आईआईएमसी में मनाया गया राष्ट्रीय युवा दिवस

नई दिल्ली। भारतीय जन संचार संस्थान (आईआईएमसी) में मंगलवार को स्वामी विवेकानंद की 158वीं जयंती *’राष्ट्रीय युवा दिवस’* के तौर पर मनाई गई। इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्वांजलि दी गई।

कार्यक्रम में आईआईएमसी के महानिदेशक *प्रो. संजय द्विवेदी* ने स्वामी जी के कृतित्व और व्यक्तित्व को याद किया एवं उनके विचारों पर चलने के लिए युवाओं को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि हर महापुरुष अपने समय की स्थिति के बारे में सोचता, समझता और अपने विचार रखता है और इस संदर्भ में स्वामी विवेकानंद ने मानव समाज की सेवा को महत्वपूर्ण स्थान दिया। युवाओं को सफलता का सूत्र देते हुए विवेकानंद कहते थे कि कोई एक विचार लो और उसे अपनी जिंदगी बना लो।

प्रो. द्विवेदी ने कहा कि शांति और सार्वभौमिक भाईचारे का उनका संदेश आज अत्यंत प्रासंगिक है और हम सभी को इन आदर्शों की रक्षा के लिए कड़ी मेहनत करने की प्रेरणा देता है।

कार्यक्रम में संस्थान के अपर महानिदेशक *श्री के. सतीश नम्बूदिरीपाद*, *प्रो. आनंद प्रधान*, *प्रो. अनुभूति यादव*, *प्रो. सुरभि दहिया*, *प्रो. संगीता प्रणवेंद्र*, *प्रो. प्रमोद कुमार* तथा *प्रो. वीरेंद्र कुमार भारती* सहित समस्त कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने भाग लिया एवं स्वामी विवेकानंद के पद चिह्नों पर चलने का संकल्प लिया।

image_print

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -spot_img

वार त्यौहार