कोटा। राजकीय सार्वजनिक मण्डल पुस्तकालय कोटा के मण्डल पुस्तकालयाध्यक्ष एवं इनेली साउथ एशिया मेंटर डा. दीपक कुमार श्रीवास्तव को पुस्तकालय एवं सुचना विज्ञान को नाईजीरीया के कस्टीना राज्य मे स्थित संघीय विश्वविधालय डस्टीन- मा के प्रतिष्ठित ऑपन एक्सेस , पीयर –रिव्युड अंतरराष्ट्रीय जर्नल “ फेडरल युनिवर्सिटी डस्टीन- मा जर्नल ऑफ लाईब्रेरी एण्ड इंफोर्मेशन सांईस” का एसोसियेट एडीटर इन चीफ बनाया गया है ।
डॉ. श्रीवास्तव पहले भारतीय सार्वजनिक पुस्तकालयाध्यक्ष जिन्हें इस महत्वपुर्ण जिम्मेदारी के लिये चयनित किया गया है । गौर तलब है कि डा दीपक कुमार श्रीवास्तव वर्तमान मे इसके अलावा अंतराष्ट्रीय पीयर –रिव्युड जर्नल “जर्नल ऑफ इंफोरमेशन एण्ड मेनेजमेंट” की सलाहकार समिति के भी सदस्य , अंतराष्ट्रीय पीयर –रिव्युड जर्नल “ लाईब्रेरी स्कॉलर” के एडीटर तथा बाई-एनुअल पीयर –रिव्युड जर्नल “एल .आई .एस. टुडे ” के एडीटोरियल बोर्ड का मेम्बर भी है ।
संपर्क
Dr. D. K. Shrivastava
Divisional Librarian and Head
Govt. PDDU Divisional Public Library Kota (Rajasthan)-324009
[email protected]
Cell No.+91 96947 83261