Thursday, March 28, 2024
spot_img
Homeजियो तो ऐसे जियोअसाधारण बहादुरी के लिए पश्चिम रेलवे के आरपीएफ जवान की सम्मान करेंगे...

असाधारण बहादुरी के लिए पश्चिम रेलवे के आरपीएफ जवान की सम्मान करेंगे राष्ट्रपति

पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद डिवीजन में महेसाणा आरपीएफ पोस्ट पर तैनात आरपीएफ कांस्टेबल श्री शिवचरण सिंह गुर्जर को उनके साहस और बहादुरी के अनुकरणीय कार्य के लिए माननीय राष्ट्रपति के प्रतिष्ठित “उत्तम जीवन रक्षा पदक” से सम्मानित किया जायेगा। पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक श्री आलोक कंसल ने श्री गुर्जर को इस सराहनीय उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई दी है। यह प्रतिष्ठित पदक नई दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले समारोह में भारत के माननीय राष्ट्रपति द्वारा प्रदान किया जायेगा।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, 10 अगस्त, 2019 को ट्रेन नम्बर 12959 दादर- भुज एक्सप्रेस की एस्कॉर्टिंग ड्यूटी के लिए श्री शिवचरण सिंह गुर्जर को तैनात किया गया था। भारी बारिश के कारण पटरियों पर जल जमाव के फलस्वरूप ट्रेन सामाखियाली रेलवे स्टेशन के पास रुक गई थी। श्री गुर्जर ने देखा कि कुछ लोग भारी बाढ़ में फॅंसे हुए हैं और मदद के लिए चिल्ला रहे हैं। अपने स्वयं के जीवन की परवाह किये बिना, उन्होंने बचाव के लिए दौड़ लगाई और 9 व्यक्तियों की जान बचाई, जिसमें एक महिला भी शामिल थी। अंधेरे के बावजूद, श्री गुर्जर पानी के लगभग 20 फीट मजबूत प्रवाह में तैरने में कामयाब रहे और फॅंसे हुए लोगों को उपलब्ध रस्सी की मदद से सुरक्षित स्थान पर ले गए। श्री ठाकुर ने कहा कि श्री शिवचरण सिंह गुर्जर को उनकी बहादुरी और अदम्य साहस के लिए रेलवे सुरक्षा बल के महानिदेशक द्वारा सर्टिफिकेट ऑफ मेरिट एवं मेडल के साथ राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जा चुका है। उनके साहसपूर्ण कार्य के लिए पूर्व में उन्हें गुजरात राज्य के जिला प्रशासन के साथ-साथ पश्चिम रेलवे द्वारा भी सम्मानित किया गया है।

image_print

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -spot_img

वार त्यौहार