Thursday, March 28, 2024
spot_img
Homeभारत गौरवराजा सूरजमल: इतिहास का महान हिंदू योध्दा जिसे हमने भुला दिया

राजा सूरजमल: इतिहास का महान हिंदू योध्दा जिसे हमने भुला दिया

हिंदी फिल्म ‘जोधा-अकबर’ और ‘पद्मावत’ के बाद राजस्थान में ‘पानीपत’ का भी जमकर विरोध हुआ. इस विरोध का कारण था इसमें भरतपुर रियासत की स्थापना करने वाले महाराज सूरजमल का विवादित चित्रण. पानीपत में दिखाया गया कि राजा सूरजमल ने अपने लालच की वजह से अहमद शाह अब्दाली के ख़िलाफ़ लड़ने आए मराठा सरदार सदाशिवराव भाऊ का साथ ऐन मौके पर छोड़ दिया था. इसके चलते मराठाओं को इस युद्ध में भारी जान-माल के नुकसान के साथ शिकस्त का भी सामना करना पड़ा था. माना जाता है कि यदि पानीपत की तीसरी लड़ाई में मराठे, अफ़गान आक्रमणकारी अब्दाली से नहीं हारते तो शायद हिंदुस्तान को अगले करीब 200 साल तक अंग्रेजों की गुलामी नहीं झेलनी पड़ती.

सवाल है कि क्या पानीपत में राजा सूरजमल के किरदार को सही में ग़लत ढंग से गढ़ा गया या फ़िर इस फिल्म का विरोध करने वाले लोगों की दलीलें ग़लत हैं? सवाल यह भी है कि यदि राजा सूरजमल इतने ही प्रभावशाली या बड़े राजा थे तो इतिहास में उनका ज़िक्र राजस्थान के अन्य राजपूत राजाओं या मराठा सरदारों की तुलना में बेहद कम क्यों है?

इसके जवाब की शुरुआत उस किस्से से करते हैं जिसका आग़ाज़ 1660 के दशक में हुआ. तब दिल्ली के तख़्त पर बादशाह औरंगजेब गद्दीनशीं थे. उस दौर में राजकोष घाटे में था और इसकी भरपाई सल्तनत के किसानों से अलग-अलग करों की जबरदस्त उगाही कर पूरी की जा रही थी. तब मथुरा के नजदीकी क्षेत्र में गोकला नाम के एक जमींदार ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर कर देने से इन्कार कर दिया.

यह नाफ़रमानी औरंगजेब को खासी नागवार गुज़री और उन्होंने शाही सेनाओं को गोकला और उनके प्रभाव वाले गांवों पर चढ़ाई के लिए भेज दिया. लेकिन यह शाही सेना जाट किसानों पर जीत हासिल करने में नाकाम रही और ऐसा कई बार हुआ. लेकिन दिसंबर, 1669 में हुई एक भिड़ंत में मुग़ल सेना ने गोकला और उनके करीबी बंदी बना लिए. ये सभी बाग़ी आगरा लाए गए जहां इस्लाम न स्वीकारने पर इन्हें बीच चौराहे पर बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया.

इस घटनाक्रम ने जाट किसानों के आक्रोश को दबाने के बजाय और भड़का दिया. बृज क्षेत्र के जाटों ने गोकला के वशंज राजाराम सिनसिनवार को अपना सरदार चुना जिन्होंने मार्च-1688 में आगरा के पास सिकंदरा में मौजूद बादशाह अकबर के मकबरे को लूटकर गोकला की मौत का बदला लिया.

इतालवी इतिहासकार निकोलो मनुची ने इस बारे में लिखा है कि ‘जाटों ने मुग़लों की शान और शक्ति के प्रतीक इस मकबरे पर लगे पीतल के दरवाजों को तोड़ दिया, मकबरे में जड़ित स्वर्ण और बहुमूल्य रत्न उखाड़ लिए गए. जो कुछ भी जाट अपने साथ नहीं ले जा पाए उसे तबाह कर दिया गया. नाराज़ जाटों ने बादशाह अकबर की कब्र खोदकर उनके अवशेषों को भी जला दिया.’ चूंकि अग्नि का संबंध हिंदू अंतिम संस्कार पद्धति से जुड़ा है इसलिए यह घटना गोकला के इस्लामीकरण पर तुली मुग़लिया सल्तनत को जाटों के प्रतीकात्मक जवाब के तौर पर देखी जाती है. इसके कुछ ही महीनों के बाद राजाराम सिनसिनवार भी मुग़ल सेना से हुई एक मुठभेड़ में मारे गए.

आगे चलकर राजाराम के वंशज बदन सिंह को जयपुर के महाराज सवाई जयसिंह ने बृजराज की उपाधि दी और इन्हीं बदन सिंह के गोद लिए बेटे सूरजमल ने 1732 में भरतपुर रियासत की स्थापना की. सूरजमल युवावस्था में ही अपने युद्धकौशल के चलते आस-पास के क्षेत्र में अपनी धाक जमा चुके थे. लेकिन उन्हें बड़ा गौरव अगस्त-1748 में बगरू (जयपुर-अजमेर के बीच) के युद्ध में मिला. दरअसल जयसिंह के निधन के बाद सत्ता को लेकर उनके बेटों ईश्वरी सिंह और माधोसिंह में विवाद हो गया. जयसिंह की इच्छा अपने ज्येष्ठ पुत्र ईश्वरी सिंह को राजा बनाने की थी.

इतिहासकार केआर कानूनगो अपनी किताब ‘जाटों का इतिहास’ में इस घटना का ज़िक्र कुछ यूं करते हैं कि ‘ईश्वरी सिंह के मदद मांगने पर बदनसिंह ने सूरजमल को 10,000 घुड़सवारों के साथ जयपुर भेजा. उधर माधो सिंह को उनकी ननिहाल मेवाड़ के अलावा मारवाड़, कोटा और बूंदी के शासकों के साथ मराठों का भी समर्थन हासिल था. यह सात योद्धाओं बनाम एक (सूरजमल) की जंग थी. लेकिन जाट युवराज ने अपने दम पर युद्ध का रुख ईश्वरी सिंह के पक्ष में अनपेक्षित ढंग से मोड़ दिया.’

इसके कुछ ही महीनों के बाद भाग्य ने सूरजमल को यश बढ़ोतरी का एक और अवसर दिया. जोधपुर के महाराज अभय सिंह के निधन के बाद उनके पुत्र राम सिंह गद्दी पर बैठे. लेकिन उनके मामा बख़्त सिंह ने सत्ता हथिया ली. रामसिंह सहायता हेतु ईश्वरी सिंह के पास गए और इस तरह उन्हें सूरजमल की भी मदद मिल गई. उधर बख़्त सिंह किसी तरह दिल्ली के तत्कालीन मुग़ल शासक अहमद शाह का समर्थन हासिल करने में सफल रहे. शाह ने अपने मुख्य सिपहसालार मीर बक़्शी सालाबत खां को जंग पर भेजा. लेकिन सूरजमल से जनवरी-1750 में हुई भिड़ंत में सालाबात खां के दो प्रमुख साथी सेनापतियों की मौत हो गई. इसके बाद सालाबत खां को सूरजमल की शरण में जाना पड़ा जिन्होंने अपनी शर्तों पर उसकी जान बख्श दी.

इस संधि ने उत्तर भारत में भरतपुर रियासत का नाम कर दिया. क्योंकि तब तक शायद ही ऐसा कोई दूसरा हिंदू राजा हुआ था जो मुग़लों से अपनी शर्तें मनवा सका हो. इसके बाद 1754 में मराठा और मुग़ल सेना के करीब 80,000 सैनिकों ने मिलकर सूरजमल को कुम्हेर (भरतपुर के पास एक कस्बा) के दुर्ग में घेर लिया. जनवरी महीने में शुरु हुई यह घेराबंदी मई तक चली. लेकिन कुम्हेर दुर्ग पर फतेह हासिल नहीं की जा सकी. मराठा सरदार मल्हारराव होल्कर के बेटे खंडेराव इस मुहीम में मारे गए और निराश होकर होल्कर को सूरजमल से संधि करनी पड़ी. माना जाता है कि मुग़लों के बाद मराठों से भी अपनी शर्तें मनवाने पर राजा सूरजमल का डंका दक्षिण भारत तक बजने लगा था.

लेकिन हर बड़े राजा की तरह विपदाएं लगातार सूरजमल के दर पर भी दस्तक दे रही थीं. 18 सदी के मध्य में जब मुग़ल साम्राज्य कमज़ोर पड़ने लगा था, तब अफ़गानी आक्रमणकारी अहमद शाह अब्दाली ने पंजाब को जीतकर जनवरी-1757 में दिल्ली पर हमला बोल दिया. तत्कालीन बादशाह आलमगीर द्वितीय अब्दाली की शरण में चला गया और करीब महीने भर तक दिल्ली को लूटने के बाद अब्दाली दक्षिण की तरफ़ बढ़ा.

इतिहासकार यदुनाथ सरकार ने अपनी किताब ‘फॉल्स ऑफ द मुग़ल्स’ (मुग़लों का पतन) में लिखा है कि अब्दाली के मन में हिंदुस्तान के सबसे धनी शासक सूरजमल को लूटने की इच्छा प्रबल हो गई थी. लिहाजा उसने सूरजमल को राजकर लेकर हाजिर होने का संदेश भिजवाया जिसे उन्होंने अनसुना कर दिया. इसी बीच सूरजमल के बेटे जवाहर सिंह ने फरीदाबाद और वल्लभगढ़ के पास लूटपाट कर रही एक अफ़ग़ान टुकड़ी पर हमला कर उसे हरा दिया. इसके चलते जाटों के प्रति अब्दाली का रोष और बढ़ गया.

अफ़ग़ान सेनाओं ने अपने इस अपमान का बदला भरतपुर के नजदीकी धार्मिक नगर मथुरा और उसके आस-पास के इलाकों में भारी लूट और क़त्लेआम मचाकर लिया. इस भयावह मंजर का वर्णन करते हुए यदुनाथ सरकार ने लिखा है कि ‘इस मुहीम के दौरान अब्दाली ने अपने सैनिकों को एक हिंदू के सिर के बदले पांच रुपए का इनाम दिया. पूरा शहर बिना सिर की लाशों से अटा पड़ा था. इंसानी ख़ून से पूरी यमुना का पानी पीला सा दिखने लगा था. वर्षों तक इस इलाके की लूट-खसोट के बावजूद एक भी मराठे ने वैष्णवों के धार्मिक स्थल को बचाने के लिए अपना ख़ून नहीं बहाया. हालांकि राजकुमार जवाहर सिंह ने अपनी सेना के साथ अफ़ग़ानियों को रोकने की आंशिक सफल कोशिश की लेकिन भारी नुकसान उठाने के बाद लौट गए.’

इसके बाद अब्दाली ने सूरजमल को फ़िर से पत्र लिखकर कहा कि यदि अब भी कर देने में आनाकानी की गई तो भरतपुर, डीग और कुम्हेर के किलों को धूल में मिला दिया जाएगा. इस पर सूरजमल ने जो जवाब दिया उसमें विनय और अभिमान दोनों का ही अनूठा मिश्रण देखने को मिलता है.

विभिन्न इतिहासकारों और स्त्रोतों के हवाले से भारत के पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह ने अपनी किताब ‘महाराजा सूरजमल’ में इस ख़त का वर्णन किया है जिसका लब्बोलुआब कुछ यूं है कि ‘…मैं एक आम सा किसान हूं जिसकी हिंदुस्तान में कोई खास हैसियत नहीं. आप जैसा महान शासक बड़े लाव-लश्कर के साथ मेरा सामना करना चाहता है… सिर्फ़ नियति ही जानती है कि युद्ध का अंजाम क्या होगा! यदि आप मुझसे जीत भी गए तो आपकी प्रतिष्ठा में शायद ही कोई इज़ाफ़ा हो. लेकिन अगर ईश्वर की मेहरबानी से युद्ध का परिणाम विपरीत रहा तो आपकी शौहरत झटके में ख़त्म हो जाएगी. यह अचरज़ की बात है कि इतने बड़े दिलवाले हुज़ूर ने इस छोटी-सी बात पर विचार नहीं किया…

… सवाल रहा मेरे क़त्ल और मेरे राज्य को बरबाद करने का, तो वीरों को इस बात का कोई डर नहीं होता है. मैं जीवन की पचास सीढ़ियां पहले ही पार कर चुका हूं. मेरे लिए इससे बढ़कर कोई वरदान नहीं हो सकता कि मैं शहादत का पान करूं, जो कि देर-सवेर मुझे करना ही है… रही बात भरतपुर, डीग और कुम्हेर के मेरे किलों की, जिन्हें हुज़ूर के सरदारों ने मकड़ी के जाले-सा कमजोर बतलाया है, उनकी परख जंग के बाद ही हो पाएगी. भगवान ने चाहा तो वे सिकंदर के गढ़ जैसे अजेय ही रहेंगे.

कुछ इतिहासकारों के मुताबिक सूरजमल के अभेद्य किलों की ठाह लेने के बाद अहमद शाह अब्दाली वापिस दिल्ली होते हुए अफ़ग़ानिस्तान लौट गया था. हालांकि इसका एक कारण यह भी माना जाता है कि तब अब्दाली की फौज में कोई बीमारी फैल गई थी और गर्मियां भी आने वाली थीं जो अफ़ग़ान सैनिकों के अनुकूल न थीं.

लेकिन अहमद शाह अब्दाली 1760 में एक बार फ़िर हिंदुस्तान लौटा और उसका मुकाबला करने मराठों की तरफ़ से सदाशिव राव भाऊ आए. बुजुर्ग मराठा सरदारों के अनुनय करने पर सूरजमल ने भाऊ को समर्थन तो दे दिया. लेकिन उन दोनों के बीच वैचारिक मतभेद बना ही रहा. मथुरा में अब्दुल-नबी की मस्जिद खड़ी देखकर भाऊ ने सूरजमल को उलाहना दिया. इस पर सूरजमल का जवाब था कि ‘पिछले कुछ समय से हिंदुस्तान की शाही किस्मत बड़ी चंचल रही है. क्या लाभ कि मैं एक मस्ज़िद तुड़वा दूं और कल को जब मुसलमान यहां आएं तो वे बदले में मंदिरों को तोड़ें और नई मस्ज़िदें बनाएं.’

कानूनगो लिखते हैं कि ‘जब मराठा सेनाध्यक्ष ने अपने सहयोगियों से युद्ध के बारे में मशवरा मांगा तो सूरजमल ने महिलाओं, अनावश्यक सामान और युद्ध में कम उपयोग आने वाली बड़ी तोपों को ग्वालियर, झांसी या भरतपुर के किसी भी किले में छोड़ देने की सलाह दी. सूरजमल का मानना था कि महिलाओं को सुरक्षित स्थान पर छोड़ देने से मराठे युद्ध में उनके सम्मान की चिंता से मुक्त भी रहेंगे और लोगों की संख्या घटने से मुश्किल घड़ी में अनाज की कमी भी नहीं आएगी. साथ ही जरूरत पड़ने पर आसानी से पीछे हटा जा सकेगा. वरिष्ठ मराठा सरदारों ने राजा सूरजमल से सहमति जताई लेकिन भाऊ ने इस सलाह को बुढ़ापे का नतीजा माना.’

इस मुहीम के दौरान जब मराठा-जाट मित्र सेना ने दिल्ली पर कब्जा कर लिया तो पेशवा ने नारोशंकर को दिल्ली का वज़ीर नियुक्त किया. जबकि सूरजमल दिल्ली के पूर्व वजीर ग़ाजीउद्दीन-इमाद-उल-मुल्क को इस पद पर बिठाने का वचन दे चुके थे. लेकिन भाऊ ने उनकी एक न सुनी. इसके बाद सदाशिव राव ने दिल्ली महल के दीवान-ए-आम की छत में जड़ी चांदी और हीरे-जवाहरात को लूटकर सैनिकों को वेतन देने का मन बनाया. लेकिन सूरजमल ने उस छत के सम्मान का प्रतीक होने का हवाला देकर उसे न तोड़ने के बदले अपनी तरफ़ से पांच लाख रुपए देने की पेशकश की जिसे भाऊ ने ठुकरा दिया. जबकि उस छत को तोड़ने से सिर्फ़ तीन लाख रुपए की ही सामाग्री प्राप्त हुई.

इस घटना के बाद राजा सूरजमल का धैर्य जवाब दे गया और उन्होंने मराठों का साथ छोड़ देने का फैसला लिया. इस बारे में कानूनगो लिखते हैं, ‘भाऊ ने सूरजमल से कहा कि मैं दक्षिण से तुम्हारे भरोसे नहीं आया. तुम जाना चाहो तो जा सकते हो. अब्दाली को पराजित करने के बाद मैं तुमसे भी निपट लुंगा.’

सदाशिव भाऊ की हठधर्मिता का मराठाओं को जबरदस्त नुकसान उठाना पड़ा. अहमद शाह अब्दाली को कई छोटी-बड़ी रियासतों से लगातार रसद मिल रही थी. लेकिन मराठे इसके लिए सिर्फ़ भरतपुर पर निर्भर थे क्योंकि वर्षों तक लगातार लूट-खसोट झेल चुकी दिल्ली इतनी कंगाल हो चुकी थी कि वहां अनाज तक नहीं बचा था. इतिहास में ज़िक्र मिलता है कि 14 जनवरी 1761 को मराठे भूखे पेट ही मैदान-ए-जंग में उतरे थे.

इस युद्ध के बाद जब लुटे-पिटे मराठा सैनिक दयनीय हालात में अपनी स्त्रियों के साथ लौट रहे थे तब जाट राजा ने उनके सत्कार के लिए भरतपुर किले के दरवाजे खोल दिए. उन्होंने ऐसा अहमद शाह की नाराज़गी मोल लेकर किया. इस बारे में तमाम इतिहासकारों ने लिखा है कि यदि सूरजमल इन मराठों को आश्रय नहीं देते तो इनमें से शायद ही कोई वापिस पूना पहुंच पाता. अलग-अलग आंकड़ों के मुताबिक तब करीब तीस से चालीस हजार मराठाओं की भरतपुर में डेढ़ से दो सप्ताह तक ख़ातिर की गई. ज़िक्र मिलता है कि इस सब में जाट राजा के तकरीबन दस लाख रुपए खर्च हुए. सूरजमल ने विदा के वक़्त प्रत्येक मराठा सैनिक को एक रुपया नकद, एक कपड़े का टुकड़ा और एक सेर अनाज देकर ग्वालियर भिजवाने का प्रबंध करवाया.

मराठों को शरण देने की वजह से अहमद शाह अब्दाली ने एक बार फ़िर भरतपुर पर हमले की योजना बनाई लेकिन सूरजमल ने उसे बातचीत में उलझाए रखा और उसके दिल्ली रहते हुए ही आगरा के किले पर कब्जा कर लिया. तब उत्तर भारत में मौजूद फ्रेंच मिशनरी फादर एफ ज़ेविअर वेंडेल ने इस बारे में लिखा है कि ‘इस किले से सूरजमल को पचास लाख रुपए मिले. इनमें से सूरजमल ने एक लाख रुपए अहमद शाह के पास भिजवा दिए और पांच लाख रुपए बाद में देने का वायदा किया जो कि कभी पूरा नहीं हुआ. अहमद शाह भी हठी जाट राजा से यह राशि हासिल करके खुश था.’ जाटों के लिए आगरा किले पर फ़तेह करना महत्वपूर्ण क्षण था क्योंकि लगभग 90 वर्ष पहले गोकला को यहीं मौत के घाट उतारा गया था.

राजा सूरजमल के समय भरतपुर रियासत का कुल वार्षिक खर्चा 60 से 65 लाख के बीच था. जबकि रियासत की वार्षिक आमद 175 लाख रुपए थी जोकि राजपूताने की कई पुरानी रियासतों से कहीं ज्यादा थी. फारसी अभिलेख इमाद-उस-सादात में ज़िक्र मिलता है कि ‘सूरजमल की बुद्धि स्थिर थी, और उनका दृष्टि क्षेत्र सुस्पष्ट था. वे एक किसान की पोशाक पहनते थे और केवल बृजभाषा ही बोलते थे. तथापि वे जाट जाति के प्लेटो (यूनान का दार्शनिक) थे. उनमें स्फूर्ती, साहस, चालाकी, अदम्य ओज जैसे सभी गुण विद्यमान थे. वे एक चौकन्नी चिड़िया जैसे थे जिन्होंने अपने को फंसाए बिना प्रत्येक जाल से दाना चुगा.

पानीपत के तीसरे युद्ध के बाद जाटों ने तेजी से अपना साम्राज्य बढ़ाने की दिशा में काम शुरु किया जो कि मथुरा, आगरा, धौलपुर, मैनपुरी, हाथरस, अलीगढ़, एटा, मेरठ, रोहतक, फर्रुखनगर, मेवात, रेवाड़ी और गुडगांव तक फैल गया. उस वक्त तत्कालीन मुग़ल बादशाह का संरक्षक उसका रुहेला वजीर नजीबुद्दौला था जिसे अहमदशाह अब्दाली का समर्थन हासिल था. लिहाजा नजीबुद्दौला और सूरजमल के बीच टकराव तय था. 25 दिसंबर 1763 को कुछ घुड़सवारों के साथ जा रहे सूरजमल को शत्रु सेना ने ग़ाजियाबाद के पास घेर लिया. लड़ते हुए सूरजमल वीरगति को प्राप्त हुए. दुश्मनों द्वारा उनके शव को क्षत-विक्षत किए जाने की जानकारी मिलती है.

अब बात जाट राजा सूरजमल के इतिहास में कम ज़िक्र की. इस बारे में नटवर सिंह लिखते हैं कि मुस्लिम इतिहासकार जाट राजाओं का गुणगान करने में सहज नहीं रहे. वहीं ब्राह्मण और कायस्थ इतिहासकार जाटों की तारीफ़ कर नए शासक अंग्रेजों को नाख़ुश नहीं कर सकते थे, क्योंकि 1805 में लॉर्ड लेक कई हमलों के बाद भी इस रियासत पर कब्जा पाने में नाकाम रहा था (तब भरतपुर दुर्ग का नाम लोहागढ़ पड़ा). पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू और केएम पाणिक्कर (राजनयिक) ने भी सूरजमल का ज़िक्र नहीं किया है. लेकिन इस सबमें सबसे ज्यादा कमी ख़ुद जाटों की भी रही जिनके पास गौरवमयी इतिहास तो था, लेकिन उसे लिखवाने के लिए इतिहासकार नहीं था. राजपूतों का इतिहास कर्नल टॉड ने लिखा, इस काम के लिए मराठों के पास ग्रांट डफ थे और सिखों के पास कनिघंम. लेकिन जाटों के पास ऐसा कोई नहीं था जो उनके इतिहास को लिख पाता.

साभार- https://satyagrah.scroll.in/ से

image_print

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -spot_img

वार त्यौहार