Thursday, March 28, 2024
spot_img
Homeअध्यात्म गंगात्रिवेणी संगम पर 31 जनवरी से शुरू होगा राजिम कुंभ

त्रिवेणी संगम पर 31 जनवरी से शुरू होगा राजिम कुंभ

छत्तीसगढ़ के प्रयागराज के रूप में प्रसिद्ध राजिम के त्रिवेणी संगम पर हर साल एक पखवाड़े का राजिम कुुंभ (कल्प) कल माघ पूर्णिमा के अवसर पर 31 जनवरी से शुरू हो रहा हैै। देश के प्रमुख मठों और आश्रमों के साधु-संतो ंके सानिध्य में 31 जनवरी को देर रात्रि त्रिवेणी संगम पर कुंभ मेले का शुभारंभ समारोह आयोजित किया गया है। विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरी शंकर अग्रवाल शुभारंभ समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। कुंभ कल्प में 7 से 13 फरवरी तक विराट संत समागम होगा। राजिम कुंभ (कल्प) मेले में 31 जनवरी से 13 फरवरी तक मुख्य मंच राजिम में प्रदेश एवं राष्ट्र स्तर के कलाकारों की गरिमामय एवं रोचक कार्यक्रमों की प्रस्तुति प्रतिदिन शाम 6 बजे से होगी।

मेले के शुभारंभ समारोह में आचार्य महामंडलेश्वर अग्नि पीठाधीश्वर रामकृष्णानंद जी महराज अमरकंटक, महामण्डलेश्वर श्री प्रेमानंद जी महराज सन्यास आश्रम मुंबई, महंत साध्वी प्रज्ञा भारती जी संरक्षक-वेदरतन सेवा प्रकल्प जबलपुर, बालयोगेश्वर श्री राम बालकदास जी महराज डौंडीलोहारा, संत श्री ज्ञानस्वरूपानंद अक्रिय जी महराज जोधपुर, आचार्य महंत श्री जालेश्वर जी महराज अयोध्या, ब्रम्हचारी इंदूभवानंद जी महराज शंकराचार्य आश्रम रायपुर, संत श्री युधिष्ठिर लाल जी महाराज, शदाणी दरबार रायपुर, संत श्री गोवर्धनशरण जी महराज सिरकट्टी आश्रम और श्री सेम वर्मा जी बालाजीपुरम बैतूल की उपस्थिति रहेगी।

धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल शुभारंभ समारोह की अध्यक्षता करेंगे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पर्यटन और संस्कृति मंत्री श्री दयालदास बघेल, स्वास्थ्य एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री अजय चंद्राकर, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री पुन्नूलाल मोहले, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती रमशीला साहू, छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के अध्यक्ष श्री संतोष बाफना, राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष श्री चंद्रशेखर साहू, अपैक्स बैंक अध्यक्ष श्री अशोक बजाज, संसदीय सचिव श्री तोखन साहू और श्री गोवर्धन मांझी, सांसद महासमुंद श्री चंदूलाल साहू, राजीव लोचन मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत श्री रामसुंदरदास, विधायक अभनपुर श्री धनेन्द्र साहू, विधायक राजिम श्री संतोष उपाध्याय, छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के उपाध्यक्ष श्री केदारनाथ गुप्ता और पूर्व मंत्री श्री अमितेष शुक्ल होंगे।

image_print

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -spot_img

वार त्यौहार