Saturday, April 20, 2024
spot_img
Homeप्रेस विज्ञप्तिअहमदाबाद, गांधीधाम और ओखा से खुर्दा रोड के लिए तीन स्पेशल ...

अहमदाबाद, गांधीधाम और ओखा से खुर्दा रोड के लिए तीन स्पेशल गाड़ियाँ चलेगी

मुंबई। रेल मंत्रालय ने यात्रियों की सुविधा के लिए पूरे देश में 40 जोड़ी अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनें 12 सितम्बर, 2020 से चलाने की घोषणा हाल ही में की थी। इसी क्रम में गुजरात से ओडिशा के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा तीन और विशेष ट्रेनों के परिचालन का निर्णय लिया गया है। इन गाड़ियों का परिचालन 12 सितम्बर, 2020 से उनके निर्धारित दिवसों के अनुसार अगली सूचना तक जारी रखा जायेगा।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, पश्चिम रेलवे से परिचालित होने वाली इन 3 जोड़ी विशेष ट्रेनों में अहमदाबाद- खुर्दा रोड, गांधीधाम- खुर्दा रोड और ओखा- खुर्दा रोड विशेष ट्रेनों का समावेश किया गया है, जिनका विवरण निम्नानुसार है: –

1) ट्रेन संख्या 02844/02843 अहमदाबाद – खुर्दा रोड जं. सुपरफ़ास्ट एक्सप्रेस विशेष ट्रेन

ट्रेन संख्या 02844 अहमदाबाद – खुर्दा रोड सुपरफास्ट एक्सप्रेस विशेष ट्रेन दिनांक 14 सितम्बर, 2020 से सप्ताह में चार दिन प्रति सोमवार,गुरुवार, शनिवार एवं रविवार को अहमदाबाद से 18.40 बजे चलकर तीसरे दिन प्रात: 07.45 बजे खुर्दा रोड पहुॅंचेगी । वापसी में ट्रेन संख्या 02843 खुर्दा रोड – अहमदाबाद स्पेशल दिनांक 12 सितम्बर से सप्ताह में चार दिन प्रति मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को खुर्दा रोड से 18.40 बजे चलकर तीसरे दिन प्रात: 07.25 बजे अहमदाबाद पहुॅंचेगी। यह ट्रेन अपनी यात्रा के दौरान दोनों दिशाओ में आणंद, वड़ोदरा जंक्शन, भरूच जंक्शन, सूरत, नंदुरबार, जलगाँव, भुसावल, मलकापुर, नंदूरा , अकोला जंक्शन, बडनेरा जंक्शन वर्धा जंक्शन, नागपुर, भंडारा रोड गोंदिया जंक्शन , डोंगरगढ़, राजनंदगाँव, दुर्ग , भिलाई पावर हाउस, रायपुर, महासमुंद, बागबहरा, खरियार रोड, कांटाबांजी, टिटलागढ़, केसिंगा, रायगड़ा, विजयनगरम, श्रीकाकुलम रोड और ब्रह्मपुर स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टीयर, एसी 3 टीयर, स्लीपर क्लास और सेकंड क्लास सीटिंग के रिज़र्व कोच रहेंगे ।

2) ट्रेन संख्या 02973/ 02974 गांधीधाम – खुर्दा रोड सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष एक्सप्रेस ट्रेन

ट्रेन संख्या 02973 गांधीधाम – खुर्दा रोड सुपरफास्ट स्पेशल 16 सितम्बर 2020 से अगली सूचना तक प्रति बुधवार रात्रि 23.00 बजे गांधीधाम से चलकर शुक्रवार को 17.35 बजे खुर्दा रोड पहुॅंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 02974 खुर्दा रोड- गांधीधाम विशेष ट्रेन 19 सितम्बर, 2020 से प्रति शनिवार प्रात: 11.40 बजे चलकर तीसरे दिन प्रात: 06.40 बजे गांधीधाम पहुॅंचेगी। मार्ग में दोनों दिशाओ में यह ट्रेन विरमगाम,अहमदाबाद, आणंद, वड़ोदरा जंक्शन, सूरत, नंदुरबार, जलगाँव, भुसावल, मलकापुर, अकोला, बडनेरा, वर्धा, नागपुर, गोंदिया, दुर्ग, रायपुर, महासमुंद, कांटाबांजी, टिटलागढ़, केसिंगा, रायगड़ा , विजयनगरम, श्रीकाकुलम रोड और ब्रह्मपुर, स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टीयर, एसी 3 टीयर, स्लीपर क्लास और सेकंड क्लास सीटिंग के आरक्षित कोच रहेंगे ।

3) ट्रेन संख्या 08401/ 08402 ओखा – खुर्दा रोड विशेष एक्सप्रेस ट्रेन (साप्ताहिक)

ट्रेन संख्या 08402 ओखा – खुर्दा रोड एक्सप्रेस दिनांक 16 सितम्बर से प्रति बुधवार प्रात: 08.30 बजे ओखा से चलकर तीसरे दिन प्रात: 08.55 बजे खुर्दा रोड पहुॅंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 08401 खुर्दा रोड– ओखा विशेष एक्सप्रेस दिनांक 13 सितम्बर,2020 से प्रति रविवार प्रात: 10.40 बजे खुर्दा रोड से चलकर तीसरे दिन दोपहर 13.50 बजे ओखा पहुॅंचेगी। यात्रा के दौरान दोनों दिशाओ में यह ट्रेन द्वारका, जामनगर, हापा, राजकोट, सुरेन्द्रनगर, विरमगाम, अहमदाबाद, वड़ोदरा जंक्शन, सूरत, नंदुरबार, जलगाँव, भुसावल, मलकापुर, सग्गानन ,अकोला जंक्शन, बडनेरा, वर्धा, चंद्रपुर, बल्लारशाह , सिरपुर काग़ज़ नगर , मंचरियाल, रामागुंडम, वारंगल, विजयवाडा, एलुरु , राजामुंदरी , अंकपल्ली , विशाखापत्तनम , विजयनगर, श्रीकाकुलम रोड और ब्रह्मपुर स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टीयर, एसी 3 टीयर, स्लीपर क्लास और सेकंड क्लास सीटिंग के आरक्षित कोच शामिल होंगे।

ये सभी विशेष ट्रेनें पूरी तरह आरक्षित ट्रेनों के रूप में चलाई जायेंगी। इन स्पेशल ट्रेनों के अंतर्गत ट्रेन संख्या 02844, 02973 और 08402 का आरक्षण निर्धारित पी आरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर 10 सितम्बर, 2020 से शुरू होगा।
Attachments area

image_print

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -spot_img

वार त्यौहार