Friday, March 29, 2024
spot_img
Homeखबरेंएक गिलास पानी से ज्यादा नहीं है किसी भी साम्राज्य की कीमत

एक गिलास पानी से ज्यादा नहीं है किसी भी साम्राज्य की कीमत

सिकंदर एक फकीर से मिला और उसने फकीर से पूछा कि मैं संसार को जीतने निकला हूं मुझे आशीर्वाद दो।
उस फकीर ने कहा—आशीर्वाद दूंगा, उसके पहले एक प्रश्न है!
तुम संसार को जीत लिए, मानो; मान लो कि संसार जीत लिए और एक महा रेगिस्तान में अकेले पड़ गए हो,
प्यास लगी है भयंकर और एक गिलास पानी मिल जाए इसके लिए तड़फ रहे हो; मर जाओगे। और मैं एक गिलास पानी लेकर वहां मौजूद होता हूं। लेकिन ऐसे ही मुफ्त नहीं दे दूंगा एक गिलास पानी।

तुम कितना मूल्य चुकाने को राजी होओगे?
सिकंदर ने कहा—जो मांगोगे।
फकीर ने कहा—आधा राज्य।
सिकंदर थोड़ा झिझका—हालांकि
अभी देने—लेने की कोई बात नहीं थी,
यह केवल कल्पना का सवाल था,
लेकिन फिर भी झिझका—आधा राज्य, एक गिलास पानी के लिए।
लेकिन फिर पूरी परिस्थिति सोची।
भयंकर रेगिस्तान, भरी दोपहरी आग बरसती,
कहीं कोई रास्ते का पता नहीं,
दूर—दूर तक गांव की कोई खबर नहीं;
कब पहुंच पाऊंगा इस रेगिस्तान के बाहर कोई संभावना नहीं,
प्यास से मरा जा रहा है।
तो अब आधा राज्य भी अगर देना पड़े एक गिलास पानी के लिए सिंकंदर ने थोड़े संकोच से कहा कि
ठीक, अगर ऐसी परिस्थिति होगी और मृत्यु सामने खड़ी होगी, तो फिर आधा राज्य भी दूंगा।
फकीर ने कहा—मैं भी कुछ इतनी जल्दी पानी बेच नहीं दूंगा,
पूरा राज्य चाहिए। सिकंदर ने कहा—बात क्या करते हो,
कुछ सीमा होती है किसी बात के मूल्य की।
एक गिलास पानी! पर फकीर ने कहा—परिस्थिति सोचलो,
वही एक गिलास पानी तुम्हारा जीवन है,
पूरा राज्य दोगे तो ही दे सकूंगा।
सिकंदर ने थोड़ा सोचा और कहा—अच्छा,
अगर ऐसी स्थिति होगी तो पूरा राज्य भी दूंगा,
क्योंकि जीवन बड़ी चीज है।
फकीर हंसने लगा।
उसने कहा, बस, इसको तुम याद रखना,
आशीर्वाद क्या मांगते हो, जीवन बड़ी चीज है।
तुम जीवन को गंवा दोगे, राज्य पा लोगे—
और राज्य की इतनी कीमत है कि
जरूरत पड़ जाए तो एक गिलास पानी में बिक जाए।
इसका मूल्य कितना है?
-अथातो भक्‍ति जिज्ञासा (भाग–1) प्रवचन–19

image_print

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -spot_img

वार त्यौहार