आप यहाँ है :

पश्चिम रेलवे द्वारा मुंबई सेंट्रल-हापा दुरंतो सुपरफास्ट एक्सप्रेस बहाल

09193/94 सूरत-मडगांव विशेष ट्रेन में सात अतिरिक्त डिब्बे

09005/09006 बांद्रा टर्मिनस-भावनगर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन को

अंधेरी स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव

यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा ट्रेन संख्‍या 12267/12268 मुंबई सेंट्रल-हापा सुपरफास्ट एक्सप्रेस (पूर्णत: आरक्षित ट्रेन) को बहाल करने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा, यात्रियों की सुविधा तथा त्योहारी सीजन के दौरान यात्रियों की अतिरिक्‍त संख्‍या को देखते हुए पश्चिम रेलवे द्वारा ट्रेन संख्या 09193/94 सूरत-मडगांव स्पेशल ट्रेन में सात अतिरिक्त डिब्बे जोड़ने का निर्णय लिया गया है।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार उपरोक्त ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:

• ट्रेन संख्‍या 12267/12268 मुंबई सेंट्रल-हापा दुरंतो सुपरफास्ट ट्रेन (प्रतिदिन)

ट्रेन संख्या 12267 मुंबई सेंट्रल – हापा दुरंतो एक्सप्रेस प्रतिदिन मुंबई सेंट्रल से 23:10 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 11:45 बजे हापा पहुंचेगी। यह ट्रेन 16 मार्च, 2022 से अगली सूचना तक चलेगी।

इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 12268 हापा-मुंबई सेंट्रल दुरंतो एक्सप्रेस प्रतिदिन हापा से 19:40 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 08:00 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। यह ट्रेन 17 मार्च, 2022 से अगली सूचना तक चलेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में अहमदाबाद, सुरेंद्रनगर एवं राजकोट स्टेशनों पर रुकेगी।

इस ट्रेन में एसी फर्स्ट क्लास, एसी 2-टियर, एसी 3-टियर और एसी 3-टियर इकोनॉमी कोच होंगे।

ट्रेन संख्‍या 12267 एवं 12268 की बुकिंग 14 मार्च, 2022 से 120 दिनों की अग्रिम आरक्षण अवधि के साथ पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी।

ट्रेन संख्या 09193/94 सूरत-मडगांव विशेष ट्रेन में अतिरिक्त डिब्बे जोड़े जायेंगे

ट्रेन संख्या 09193/09194 सूरत-मडगांव विशेष ट्रेन में एक अतिरिक्त एसी फर्स्‍ट क्लास एवं दो – दो एसी 3-टियर, शयनयान श्रेणी और द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे जोड़े गए हैं। एसी प्रथम श्रेणी के कोच की बुकिंग 13 मार्च, 2022 से पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी।

ट्रेन नंबर 09005/09006 बांद्रा टर्मिनस-भावनगर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का अंधेरी स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव

ट्रेन संख्या 09005/09006 बांद्रा टर्मिनस-भावनगर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन को अंधेरी स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया गया है। ट्रेन संख्या 09005 बांद्रा टर्मिनस-भावनगर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का अंधेरी स्टेशन पर आगमन और प्रस्थान समय क्रमशः 22.00/22.02 बजे, जबकि ट्रेन संख्या 09006 भावनगर-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का आगमन और प्रस्थान समय क्रमशः 12.20/12.22 बजे होगा।

ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं। पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों से बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य के दौरान कोविड-19 से सम्बंधित सभी मानदंडों तथा एसओपी का पालन करने का अनुरोध किया गया है।

image_pdfimage_print


सम्बंधित लेख
 

Get in Touch

Back to Top