आप यहाँ है :

स्टार प्लस का तू मेरा हीरो 19 नवंबर से बंद होगा

खराब रेटिंग की वजह से स्टार प्लस का चर्चित धारावाहिक ‘तू मेरा हीरो’ 19 नवंबर से बंद हो रहा है। ‘तू मेरा हीरो’ 22 दिसम्बर 2012 को टीवी पर शुरू हुआ था। यह शो एक आलसी लड़के टीटू (प्रियांशु जोरा) और एक खूबसूरत लड़की पंछी (सोनिया बलानी) के आस-पास घूमता रहता है। शो मथुरा नगरी में फिल्माया गया है।

हाल ही में शो के सेट पर आग लग गई थी, हादसे में फिलहाल किसी को चोट नहीं आई थी, वहीं इससे पहले लीड एक्टर्स सोनिया बलानी और प्रियांशु जोरा का भी एक्सीडेंट हो गया था, जिसमें वे बाल-बाल बच गए थे।

image_pdfimage_print


सम्बंधित लेख
 

Get in Touch

Back to Top