Friday, March 29, 2024
spot_img
Homeपाठक मंचआज के सवाल हैं कि आज ही जवाब दो...

आज के सवाल हैं कि आज ही जवाब दो…

नदी जिये या जल मरें,
बची रहे श्री सदा
ऐसा भी कमाल हो,
सत्ता ही दलाल हो, तो
क्यों न ईमान पे सवाल हो ?
जल रही मशाल है
कि उठ रहे सवाल हैं
कि आज के सवाल हैं
कि आज ही जवाब दो।

चुन गये तो क्या तुम्हीं
भगवान हो गये?
चुन रहा जो क्या उसके
अरमान खो गये ?
चुना तो पहरेदार था
क्यों भ्रष्ट आचार हो गये ?
पोशाक दी सफेद थी
क्यों दाग़दार हो गये ?
जल रही मशाल है….

पैसा तो है पसीने का
क्यों भर रहे मशीनें तुम ?
कृषि प्रधान राष्ट्र की
क्यों खा रहे जमीने तुम ?
बेच दी धरा अगर
जीयेंगे कैसे तू बता ?
बेच रहा जल हवा
साँस ले सकेगा क्या ?
जल रही मशाल है कि…

बेच दी क्यों नीतियां
अस्मिता है बेहाल क्यों ?
बढ़ रही हैं डिग्रियां तो
घट रहा लोकज्ञान क्यों ?
गर बढ़ रही तिजोरियां
तो बढ़ रहे ग़रीब क्यों ?
गर जी डी पी उङान सब

तोे रोटी के सवाल क्यों ?
जल रही मशाल है कि……

स्वप्न है महाशक्ति का
क्यों परासक्ति घट रही नहीं ?
कहीं जाति के, कहीं वर्ग के
उठ रहे है सवाल क्यों ?
छोटे-छोटे काम की
क्यों लग रही है लाइनें ?
बढ रहा है तंत्र तो
क्यों घट रही सम इनायतें ?
जल रही मशाल है कि..

ग्राम के प्रधान से
राष्ट्र के ईमान तक
बने वे जोंकपाल तो क्यों न
जन ही लोकपाल हो ?
घट रहे हो मूल्य गर
बढ रही हों कीमतें
निर्णायक ही दलाल हो तो
क्यों न निर्णय पर सवाल हों?
जल रही मशाल है कि…

अरुण तिवारी
146, सुंदर ब्लाॅक, शकरपुर, दिल्ली-92
[email protected]
9868793799

image_print

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -spot_img

वार त्यौहार