आप यहाँ है :

एबीवीपी ने मो. अशफाक द्वारा अवैध रूप से कक्षाएँ लेने का किया विरोध

सीहोर। हिंदूग्रंथों की गलत व्याख्या करने वाले राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास संस्थान सीहोर के डिप्टी रजिस्ट्रार मोहम्मद अशफाक का एवीबीपी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं के द्वारा पुनर्वास संस्थान में पहुंचकर पुतला जलाया गया। प्रदर्शन के दौरान एवीबीपी के कार्यकर्ताओं की पुलिस से तीखी झड़प भी हुई।

एवीबीपी प्रांत मंत्री आयूष पाराशर के नेतृत्व में कार्यकताओं के द्वारा मंगलवार को शहर के लुनिया चौराहा से राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास संस्थान सीहोर के डिप्टी रजिस्ट्रार मोहम्मद अशफाक के खिलाफ विरोध रैली निकाली गई। विरोध रैली में शामिल सैकड़ों छात्न नारेबाजी करते हुए पुनर्वास संस्थान पहुंचे। पुनर्वास संस्थान में डिप्टी रजिस्ट्रार मोहम्मद अशफाक का पुतला लेकर पहुंचे एवीबीपी कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए एवीबीपी जिला संयोजक शुभम व्यास ने कहा की राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास संस्थान सीहोर छात्रों ने दिसंबर में संस्थान के डिप्टी रजिस्ट्रार मोहम्मद अशफाक की करतूतों के बारे में प्रधानमंत्री और विभागीय मंत्री को एक गोपनीय पत्र लिखा था ताकि यह राष्ट्रीय संस्थान बचाया जा सके। छात्रों ने मोहम्मद अशफाक पर संस्थान को मनमाने तरीके से संचालित करने कक्षाएं लेने ऐतिहासिक हिंदू चरित्रों को विकलांग बताने, गलत व्याख्या करने और छात्रों का कैरियर बर्बाद करने का आरोप लगाया था। मनमाने आदेश निकालकर डिप्टी रजिस्ट्रार अशफाक ने एकेडमिक विभाग अपने पास ले लिया है जिससे शैक्षणिक गुणवत्ता नष्ट हो रही है।

श्री व्यास ने आगे कहा की मोहम्मद अशफाक शिक्षक नहीं है और ना ही उन्हें इस कार्य के लिए नियुक्त किया गया हैं, फिर भी वह अवैध रूप से क्लास लेता हैं, छात्रों को जलील करता हैं। मोहम्मद अशफाक द्वारा अवैध रूप से पढ़ाया जा रहा है और वह हमेशा हिंदू धर्म ग्रंथों पर ही गलत उदाहरण देता है।
डिप्टी रजिस्ट्रार अशफाक का उक्त कृत्य संस्थान की मूल भावना के विपरीत है और सामाजिक सद्भाव के लिए भी खतरनाक है साथ ही मोहम्मद अशफाक ने छात्रों की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं जिससे छात्रों को असुविधा होती है वह मानसिक रोगियों का आना जाना है अत: कैमरों से उनकी निगरानी उचित नहीं है पूरी फीस जमा करवा कर भी छात्रों को परीक्षा से वंचित किया जाना अनुचित है और छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। मोहम्मद अशफाक के विरुद्ध लाखों रूपये की आर्थिक गमन की शिकायतें भी हैं। एबीवीपी की मांग है की इस भ्रष्ट अधिकारी तुरंत बर्खास्त किया जाए।

प्रदर्शन में रिषी सोनी, हर्षित मेवाड़ा, विशाल यादव, शिवम धाडी, आकाश शर्मा, कृपाल दांगी, अभिलाशा जोशी, गौरव राय, अनुराग रवि, रितिक, शैलेष, कार्तिक, प्रियंशु, आदर्श, रूही, पलक यादव आदि बड़ी संखया में कार्यकर्ता शामिल रहे।

GAURAV SINGH RAJAWAT 
State Co-Office Secretary, 
Madhya Bharat State
ABVP Office, ‘Chatrashakti’, Bharat Mata Chouraha,
Bhadbhada Road, Bhopal 462003 (Madhya Pradesh)
Contact : 0755 – 2736522. /0755-2542005 
Mob.- 6263626484
Email: [email protected]
Web: www.abvp.org
image_pdfimage_print


Leave a Reply
 

Your email address will not be published. Required fields are marked (*)

You may use these HTML tags and attributes: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>

सम्बंधित लेख
 

Get in Touch

Back to Top