Friday, March 29, 2024
spot_img
Homeमीडिया की दुनिया सेछत्तीसगढ़ के के सभी सरकारी अस्पतालों में गरीबों को मिलेगी पैथोलॉजी और...

छत्तीसगढ़ के के सभी सरकारी अस्पतालों में गरीबों को मिलेगी पैथोलॉजी और एक्सरे की निःशुल्क सुविधा

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने एक बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में गरीबों को निःशुल्क पैथोलॉजी और एक्सरे की सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी छत्तीसगढ़ के आदिवासी बहुल बीजापुर जिले के ग्राम जांगला से ‘भारत आयुष्मान योजना’ का राष्ट्रीय स्तर पर शुभारंभ करेंगे। यह 600 की आबादी वाला एक छोटा सा गांव है। इस योजना में देश के 10 करोड़ गरीब परिवारों को 5 लाख रूपये तक के निःशुल्क इलाज की सुविधा मिलेगी। प्रधानमंत्री का यह कदम गरीबों, वनवासियों, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्गों के प्रति उनकी संवेदनशीलता का परिचायक है। मुख्यमंत्री आज राजधानी रायपुर के सरोना स्थित एक निजी अस्पताल श्रीसंकल्प हॉस्पिटल के लोकार्पण समारोह को संबोधित कर रहे थे।

डॉ. सिंह ने लोकार्पण के बाद अस्पताल का निरीक्षण भी किया। उन्होंने लोकार्पण समारोह में कहा कि राज्य सरकार सरकारी अस्पतालों में भी लोगों को बेहत्तर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ के 55 लाख परिवारों को 50 हजार रूपये तक के निःशुल्क इलाज की सुविधा दी जा रही है। उन्होंने इसी तारतम्य में बताया कि राजधानी रायपुर के अम्बेडकर अस्पताल का कैंसर सेंटर देश के सर्वश्रेष्ठ 5 सेंटरों में शामिल है। यहां छत्तीसगढ़ सहित 4 राज्यों के कैंसर के मरीज इलाज के लिए बड़ी संख्या में आते हैं। सालभर में इस सेंटर में लगभग एक लाख कैंसर मरीजों का इलाज किया जाता है इनमें से लगभग 80 प्रतिशत मरीजों का इलाज निःशुल्क होता है। मुख्यमंत्री ने अस्पताल के लोकार्पण पर अस्तपाल के संचालकों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गरीबों की सेवा के संकल्प के साथ प्रारंभ किया गया यह अस्पताल अपने उद्देश्य में अवश्य सफल होगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता लोकसभा सांसद श्री रमेश बैस ने की। पर्यटन और संस्कृति मंत्री श्री दयालदास बघेल, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती रमशीला साहू, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के मंत्री भईया लाला राजवाड़े, संसदीय सचिव श्री तोखन साहू, विधायक श्री भईयाराम सिन्हा और पूर्व लोकसभा सांसद श्री प्रदीप गांधी विशेष अतिथि के रूप में समारोह में उपस्थित थे।

श्रीसंकल्प अस्पताल के डॉ. शैलेन्द्र उपाध्याय ने स्वागत भाषण देते हुए बताया कि इस सर्वसुविधायुक्त अस्पताल में गरीबों के लिए 10 प्रतिशत बेड निःशुल्क उपलब्ध रहेंगे साथ ही पुलिस,सेना और पैरा मिलिट्री फोर्स के जवानों के ड्यूटी के दौरान घायल होने पर उनका निःशुल्क इलाज किया जाएगा। उन्होंने अस्पताल में उपलब्ध चिकित्सा सुविधा के बारे में विस्तार से जानकारी दी। आभार प्रदर्शन अस्पताल के डॉ. सीएम सिंह ने किया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. अरविंद नेरल ने किया। इस अवसर पर अनेक जन प्रतिनिधि, अस्पताल के चिकित्सक और प्रबुद्ध नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

image_print

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -spot_img

वार त्यौहार