आप यहाँ है :

10 से 12 सितम्बर 2022 को रायपुर में होगी अखिल भारतीय समन्वय बैठक

मुंबई। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से प्रेरित समाज जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत विविध संगठनों के प्रमुख पदाधिकारियों की समन्वय बैठक इस माह 10 से 12 सितम्बर 2022 को रायपुर, छत्तीसगढ़ में आयोजित हो रही है। यह अखिल भारतीय बैठक स्तर की व्यापक समन्वय बैठक प्रति वर्ष एक बार आयोजित होती है। बैठक में पूजनीय सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत जी, एवं सरकार्यवाह श्री दत्तात्रेय होसबाले जी सहित संघ के पांचों सह सरकार्यवाह तथा अन्य प्रमुख पदाधिकारी सहभागी होंगे।

भारतीय मजदूर संघ के श्री हिरण्मय पांड्या व श्री बी. सुरेंद्रन, विश्व हिन्दू परिषद के श्री आलोक कुमार व श्री मिलिंद परांडे, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से श्री आशीष चौहान व सुश्री निधि त्रिपाठी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा व श्री बीएल संतोष, तथा भारतीय किसान संघ के श्री दिनेश कुलकर्णी, विद्या भारती के श्री रामकृष्ण राव एवं श्री गोविंद महंती, राष्ट्र सेविका समिति से वंदनीया शांताक्का तथा सुश्री अन्नदानम सीताक्का, वनवासी कल्याण आश्रम से श्री रामचंद्र खराडी व श्री अतुल जोग, सहित कुल 36 संगठनों के प्रतिनिधिक रूप में कुछ पदाधिकारी इसमें सहभागी होंगे।

“Sita Nivas” 2nd Floor, 219, Dr. Ambedkar Road,
Opposite Central Railway Playground, Lower Parel,
Mumbai 400 012.
www.vskkokan.org

image_pdfimage_print


सम्बंधित लेख
 

Get in Touch

Back to Top