Friday, April 19, 2024
spot_img
Homeमीडिया की दुनिया सेआर्मेनिया और अज़रबैजान: एक अप्रत्याशित संघर्ष का नया दौर

आर्मेनिया और अज़रबैजान: एक अप्रत्याशित संघर्ष का नया दौर

आर्मेनिया और अज़रबैजान के बीच इस बार के युद्ध में कुछ ऐसे कारक मौजूद हैं, जो विश्लेषकों के पूर्वानुमान को ग़लत साबित कर सकते हैं.

कॉकेशस क्षेत्र में नागोर्नो काराबाख़ के एन्क्लेव को लेकर आर्मेनिया और अज़बैजान के बीच युद्ध का नया दौर शुरू हो गया है. ये विवाद लंबे समय से ठंडे बस्ते में था. मगर, इस बार का संघर्ष इतना हिंसक है कि इसके भयंकर युद्ध में परिवर्तित होने से इनकार नहीं किया जा सकता. ऐसा हुआ, तो क्षेत्र के अन्य बड़े ताक़तवर देश तुर्की और रूस भी इसमें कूद सकते हैं. अज़रबैजान और आर्मेनिया, दोनों ने ही अपने अपने यहां मार्शल लॉ लागू करने का ऐलान कर दिया है. अब दोनों ही देशों में बड़े पैमाने पर युद्ध के लिए मोर्चेबंदी शुरू हो गई है.

आर्मेनिया का दावा है कि इस बार की लड़ाई शुरू करने के लिए अज़रबैजान ही ज़िम्मेदार है. क्योंकि उसने ही सुबह सात बजे लाइन ऑफ़ कॉन्टैक्ट पर मिसाइल दागी. एक क्षेत्रीय न्यूज़ पोर्टल इंटेलिन्यूज़ के अनुसार, इस मिसाइल हमले में अज़रबैजान की सेना ने नागोर्नो काराबाख़ की राजधानी स्टेपनाकर्ट को भी निशाना बनाया.

आर्मेनिया का दावा है कि इस बार की लड़ाई शुरू करने के लिए अज़रबैजान ही ज़िम्मेदार है. क्योंकि उसने ही सुबह सात बजे लाइन ऑफ़ कॉन्टैक्ट पर मिसाइल दागी. एक क्षेत्रीय न्यूज़ पोर्टल इंटेलिन्यूज़ के अनुसार, इस मिसाइल हमले में अज़रबैजान की सेना ने नागोर्नो काराबाख़ की राजधानी स्टेपनाकर्ट को भी निशाना बनाया.

वहीं, दूसरे सूत्रों का कहना है कि अज़रबैजान ने दावा किया है कि उसके हमले में 550 से ज़्यादा आर्मेनियाई नागरिक या तो मारे गए हैं या फिर घायल हुए हैं. अज़रबैजान का ये भी दावा है कि उसने नागोर्नो काराबाख़ में आर्मेनिया के गोला बारूद और दूसरे सैन्य संसाधनों के एक बड़े हिस्से को भी तबाह कर दिया है. इसी तरह, आर्मेनियाई सरकार का दावा है कि अज़रबैजान को इस संघर्ष में अपने 200 सैनिक गंवाने पड़े हैं. उसके हथियार और गोला बारूद भी युद्ध में तबाह कर दिए गए हैं. इनमें टैंक, बख़्तरबंद गाड़ियां, हेलीकॉप्टर और ड्रोन शामिल हैं. इंटरनेट पर दोनों ही पक्षों की ओर से ऐसे वीडियो पेश किए जा रहे हैं, जिनमें गोलीबारी और बारूदी सुरंगों से सैन्य हथियारों की क्षति दिखाई गई है. हालांकि, इन वीडियोज़ की प्रामाणिकता पर भी सवाल उठ रहे हैं.

दोनों देशों के बीच पहली बार हिंसक संघर्ष, बीसवीं सदी की शुरुआत में छिड़ा था, जब 1917 में रूस में ज़ार की हुकूमत का विघटन हो गया था. जब, रूस पर कम्युनिस्टों की सोवियत का क़ब्ज़ा हुआ, तब जाकर आर्मेनिया और अज़रबैजान के बीच शांति बहाल हो सकी थी.

नागोर्नो काराबाख़ एक छोटा सा पहाड़ी इलाक़ा है, जो चारों ओर से अज़रबैजान से घिरा है. लेकिन, यहां की अधिकतर आबादी आर्मेनियाई मूल के लोगों की है. आर्मेनिया के नागरिक ईसाई हैं. वहीं, अज़रबैजान में मुसलमान बहुसंख्यक हैं. जब भी इस इलाक़े में किसी साम्राज्य का विघटन हुआ है, तब तब अज़रबैजान और आर्मेनिया में हिंसक संघर्ष छिड़ने की मिसालें देखने को मिलती हैं. दोनों देशों के बीच पहली बार हिंसक संघर्ष, बीसवीं सदी की शुरुआत में छिड़ा था, जब 1917 में रूस में ज़ार की हुकूमत का विघटन हो गया था. जब, रूस पर कम्युनिस्टों की सोवियत का क़ब्ज़ा हुआ, तब जाकर आर्मेनिया और अज़रबैजान के बीच शांति बहाल हो सकी थी.

दोनों देशों के बीच, युद्ध का दूसरा दौर 1988 में तब शुरू हुआ, जब सोवियत संघ के विघटन की आशंका मंडरा रही थी. ये युद्ध 1994 में तब जाकर ख़त्म हो सका था, जब रूस, फ्रांस और अमेरिका ने दोनों देशों के बीच मध्यस्थता से युद्ध विराम कराया था. तब बिश्केक घोषणा के ज़रिए, आर्मेनिया और अज़रबैजान के बीच शांति बहाल हुई थी. हालांकि, ये युद्ध विराम तब लागू हो सका था, जब आर्मेनिया ने एक बड़े इलाक़े पर क़ब्ज़ा कर लिया था. और नागोर्नो काराबाख़ के एनक्लेव से ज़मीनी तौर पर ख़ुद को जोड़ लिया था. तब नागोर्नो काराबाख़ ने ख़ुद को एक स्वतंत्र गणराज्य घोषित कर दिया था. कुछ अनुमानों के अनुसार, आर्मेनिया और अज़रबैजान के बीच उस युद्ध में 15 हज़ार से ज़्यादा लोगों की जान गई थी. और युद्ध के दौरान अज़रबैजान में दो सरकारें भी चली गई थीं. उसके बाद से ही दोनों पक्षों को बातचीत की टेबल पर लाने की कोशिशें की जा रही थीं. लेकिन, इसमें कुछ ख़ास सफलता नहीं मिल सकी थी. शांति बहाली और वार्ता में इस असफलता के कारण ही एक बार फिर आर्मेनिया और अज़रबैजान युद्ध के मैदान में आमने सामने खड़े हैं.

पिछले युद्ध में हार अज़रबैजान को तंग करती रही है. इसी वजह से उसने अपने सैन्य बलों के आधुनिकीकरण करने और उन्हें नए नए हथियारों से लैस करने में काफ़ी रक़म ख़र्च की है. पिछले कुछ वर्षों में कच्चे तेल के दाम में बढ़ोत्तरी ने अज़रबैजान के हौसले और बढ़ा दिए थे. लेकिन, कोविड-19 के कारण अर्थव्यवस्था में सुस्ती और महामारी के कारण पैदा हुई चुनौतियों ने अज़रबैजान के लोगों के बीच अपनी सरकार के प्रति नाख़ुशी बढ़ा दी है. क्योंकि लोगों के रहन सहन के स्तर में गिरावट आई है. ऐसे में एक युद्ध की शुरुआत करके निश्चित रूप से अज़रबैजान की सरकार, घरेलू समस्याओं से अपनी जनता का ध्यान बंटाना चाहती है.

यहां एक बात और भी महत्वपूर्ण है. आर्मेनिया और अज़रबैजान दोनों के बीच सैन्य स्तर पर कोई ख़ास फ़र्क़ नहीं है. दोनों में से कोई भी इतना ताक़तवर नहीं है कि वो दूसरे पक्ष पर निर्णायक जीत हासिल कर सके. ऐसे में, आर्मेनिया हो या अज़रबैजान, कोई भी इस लड़ाई को लंबा खींचने के पक्ष में नहीं होगा. क्योंकि, अगर युद्ध से मौतों का आंकड़ा बढ़ा और अर्थव्यवस्था पर विपरीत प्रभाव पड़ा, तो इससे उनके देश की जनता अपनी सरकारों के ख़िलाफ़ हो सकती है.

वहीं, आर्मेनिया के मौजूदा राष्ट्रपति निकोल पशिनयान, 2018 में उस वक़्त की सरकार के ख़िलाफ़ जनता के आंदोलन के नेता के तौर पर सत्ता में आए थे. उनके सामने और भी बड़ी चुनौती है. राजनीतिक विरोधी, पशिनयन को कई मसलों पर घेर रहे हैं. यानी आर्मेनिया का मौजूदा सत्ताधारी वर्ग भी घरेलू स्तर पर कई चुनौतियों से दो-चार है. ऐसे में उसे भी घरेलू समस्याओं से अपनी जनता का ध्यान बंटाने के लिए एक छोटे मोटे युद्ध से कोई परहेज़ नहीं है.

यहां एक बात और भी महत्वपूर्ण है. आर्मेनिया और अज़रबैजान दोनों के बीच सैन्य स्तर पर कोई ख़ास फ़र्क़ नहीं है. दोनों में से कोई भी इतना ताक़तवर नहीं है कि वो दूसरे पक्ष पर निर्णायक जीत हासिल कर सके. ऐसे में, आर्मेनिया हो या अज़रबैजान, कोई भी इस लड़ाई को लंबा खींचने के पक्ष में नहीं होगा. क्योंकि, अगर युद्ध से मौतों का आंकड़ा बढ़ा और अर्थव्यवस्था पर विपरीत प्रभाव पड़ा, तो इससे उनके देश की जनता अपनी सरकारों के ख़िलाफ़ हो सकती है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ज़्यादातर विश्लेषकों की राय यही है. ऐसे में उनका आकलन है कि आर्मेनिया और अज़रबैजान की ये लड़ाई बहुत लंबी नहीं चलेगी. रूस, फ्रांस, जर्मनी, यूरोपीय संघ और दूसरे अंतरराष्ट्रीय संगठन कई बार आर्मेनिया और अज़रबैजान से युद्ध विराम करने की अपील कर चुके हैं.

लेकिन, आर्मेनिया और अज़रबैजान के बीच इस बार के युद्ध में कुछ ऐसे कारक मौजूद हैं, जो विश्लेषकों के पूर्वानुमान को ग़लत साबित कर सकते हैं. इनमें से एक है, इस संघर्ष में तुर्की की भूमिका. तुर्की इस वक़्त खुलकर अज़रबैजान का समर्थन कर रहा है. कुछ अपुष्ट ख़बरें तो ये भी दावा कर रही हैं कि तुर्की ने अज़रबैजान की ओर से लड़ने के लिए सीरिया में उसके लिए लड़ने वाले जिहादी भी भी अज़रबैजान भेजे हैं. इसके अलावा तुर्की ने अज़रबैजान को अपने बैराक्टर TB2 हथियारबंद ड्रोन भी मुहैया कराए हैं. तुर्की ने आर्मेनिया को चेतावनी दी है कि वो अज़रबैजान से युद्ध को तुरंत रोक दे, वरना इससे पूरा इलाक़ा जल उठेगा.

तुर्की इस युद्ध में सीधे तौर पर शामिल होने का फ़ैसला करता है, तो इससे निश्चित रूप से रूस भी आर्मेनिया की ओर से युद्ध में कूदने को मजबूर हो जाएगा. क्योंकि, आर्मेनिया असल में रूस के नेतृत्व वाले कलेक्टिव सिक्योरिटी ट्रीटी ऑर्गेनाइज़ेशन (CSTO) का सदस्य है.

अगर, तुर्की इस युद्ध में सीधे तौर पर शामिल होने का फ़ैसला करता है, तो इससे निश्चित रूप से रूस भी आर्मेनिया की ओर से युद्ध में कूदने को मजबूर हो जाएगा. क्योंकि, आर्मेनिया असल में रूस के नेतृत्व वाले कलेक्टिव सिक्योरिटी ट्रीटी ऑर्गेनाइज़ेशन (CSTO) का सदस्य है. इस संगठन के सभी सदस्य किसी एक देश के ऊपर बाहर से आक्रमण होने की स्थिति में एक दूसरे का साथ देने के लिए वचनबद्ध हैं. अगर हालात ऐसे बनते हैं, तो इसका असर कॉकेशस क्षेत्र के बाहर भी महसूस किया जाएगा. फिर तो आर्मेनिया और अज़रबैजान के बीच युद्ध का असर हम उत्तरी अफ्रीका से लेकर पश्चिमी एशिया तक होते देखेंगे.

रूस के मशहूर विदेशी मामलों के विशेषज्ञ दिमित्री ट्रेनिन ने इन परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए ट्वीट किया था कि, ‘अगर तुर्की ने आर्मेनिया पर हमला किया तो इससे CSTO समझौता अपने आप लागू हो जाएगा. और इससे हो सकता है कि नैटो भी इस युद्ध में कूद पड़े. ये सोचना ही बड़ा भयानक है.’ ट्रेनिन ने अपने ट्वीट में आगे लिखा था कि, ‘नागोर्नो काराबाख़ का मामला अब केवल युद्ध विराम के उल्लंघन का सीमा पर सीमित संघर्ष का मसला नहीं रह गया है. युद्ध जारी है. समय आ गया है कि रूस, अमेरिका और फ्रांस अलग अलग या आपस में मिलकर इस युद्ध को रोकने की कोशिश करें.’

हालांकि, अच्छी बात ये है कि इस समय तुर्की और रूस के संबंध बेहद अच्छे दौर से गुज़र रहे हैं. तुर्की के राष्ट्रपति अर्दोआन और रूस के प्रेसिडेंट पुतिन आपस में बात करके किसी भी आपसी मतभेद को सुलझाने में सक्षम हैं. दोनों ही नेता अब तक आपसी संबंधों को सीरिया, लीबिया और भूमध्य सागर से संबंधित विवादों के बीच से सुरक्षित निकाल कर आपसी सहयोग के रास्ते पर ले आए हैं.

आर्मेनिया और अज़रबैजान के बीच इस संघर्ष में शायद रूस सबसे अहम खिलाड़ी है. क्योंकि, रूस के आर्मेनिया और अज़रबैजान, दोनों से ही बहुत अच्छे संबंध हैं. ऐसे में देखना ये होगा कि रूस किस तरह से आर्मेनिया और अज़रबैजान के साथ अपने रिश्तों में संतुलन बनाए रखते हुए युद्ध विराम करा पाता है. इसी से नागोर्नो कारबाख़ के संघर्ष की दशा और दिशा तय होगी. अच्छी बात ये है कि रूस समेत दुनिया के ज़्यादातर देशों ने नागोर्नो काराबाख़ को एक स्वतंत्र देश के तौर पर मान्यता नहीं दी है.

साभार- https://www.orfonline.org/ से

image_print

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -spot_img

वार त्यौहार