-
चॉकलेट का वजन कम निकला, 1 लाख का जुर्माना
घर का सामान खरीदने गए युवक ने बच्चे के लिए पर्क चॉकलेट खरीदी। रिटेल स्टोर से बाहर आने के बाद खोलने के लिए जैसे ही हाथ में लिया, कुछ शंका हुई। पैकेट संभाल कर रख लिया। अगले दिन नापतौल विभाग में शिकायत कर दी। जांच की गई तो चॉकलेट 7 ग्राम कम निकली। अंतत: कंपनी को 1 लाख जुर्माना भरना पड़ा। स्टोर से भी 30 हजार का जुर्माना वसूल किया गया है।