-
इंग्लैंड के बर्मिंघम शहर पहुंचा ‘वैश्विक हिंदी सम्मेलन’
'इंग्लॅण्ड' में 'बर्मिंघम' शहर के 'गीता भवन' में श्रीमती शैल अग्रवाल जी की ई-पत्रिका 'लेखनी' का वार्षिक कार्यक्रम 'लेखनी सानिध्य' आयोजित किया गया। जहाँ ब्रिटेन के गणमान्य साहित्य-प्रेमी उपस्थित थे। तीन घंटे तक चले इस कार्यक्रम में काव्य-गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमे ब्रिटेन तथा भारत के अनेक प्रसिद्ध साहित्य-प्रेमी कवियों ने अपनी सुन्दर रचनाओं का पाठ किया.