Friday, April 19, 2024
spot_img
Homeपुस्तक चर्चाशरद पवार की जीवनीः राजीव गाँधी ने चंद्रशेखर के साथ विमान में...

शरद पवार की जीवनीः राजीव गाँधी ने चंद्रशेखर के साथ विमान में बैठने से इंकार कर दिया था

‘बारामती में चार मार्च 1991 को सुप्रिया सुले की शादी के कार्यक्रम में उस समय के दो कद्दावर नेता चंद्रशेखर और राजीव गांधी शरीक हुए थे। शादी के बाद तत्‍कालीन प्रधानमंत्री चंद्रशेखर ने राजीव गांधी को अपने सरकारी विमान से दिल्‍ली तक चलने का प्रस्‍ताव दिया था। राजीव ने इस प्रस्‍ताव को पहले तो स्‍वीकार कर लिया था लेकिन बाद में इनकार कर दिया था।’

यह खुलासा एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने अपनी आत्‍मकथा ‘ऑन माई टर्म्‍स: फ्राम ग्रासरूट टू द कॉरिडोर ऑफ पावर’ में किया है। आत्‍मकथा का विमोचन शरद पवार के 75वें जन्‍मदिन पर गुरुवार को विज्ञान भवन में किया जाना है। ‘द इंडियन एक्‍सप्रेस’ ने शरद पवार की किताब के कई तथ्यों का खुलासा करते हुए यह बात कही है।

दो दिन बाद ले लिया था सरकार से समर्थन वापस
अखबार के अनुसार, राजीव की ओर से इस प्रस्‍ताव को ठुकराए जाने के दो दिन बाद कांग्रेस ने चंद्रशेखर के नेतृत्‍व वाली सरकार से समर्थन वापस ले लिया था और देश को आम चुनाव से गुजरना पड़ा था। अपनी आत्‍मकथा में पवार ने सियासत से जुड़ी कई घटनाओं और बातों का उल्‍लेख किया है। पुस्‍तक इस बात पर भी प्रकाश डालती है कि चंद्रशेखर के साथ पवार की नजदीकियों के कारण राजीव गांधी के साथ उनके आपसी रिश्‍ते किस तरह से प्रभावित हुए।

लंच के लिए पहुंचे थे महाराष्‍ट्र सदन
1978 में 38 वर्ष की उम्र में जब पवार पहली बार महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री बने थे तब चंद्रशेखर ने हर प्रकार से उनका समर्थन किया था। नवंबर 1990 में जब वीपी सिंह के नेतृत्‍व वाली सरकार गिरी थी और चंद्रशेखर ने पीएम के रूप में कार्यभार संभाला था तो उन्‍हें बधाई देने पवार अपने परिवार के साथ दिल्‍ली पहुंचे थे। पुस्‍तक के अनुसार, चंद्रशेखर उनकी (पवार की) बेटी सुप्रिया को बेहद पसंद करते थे और जब सुप्रिया ने उनसे पूछा था, ‘अंकल, क्‍या आप शपथ ग्रहण के बाद हमारे यहां लंच करेंगे।’ भावी पीएम ने इस प्रस्‍ताव को स्‍वीकार किया था और प्रोटोकॉल को तोड़ते हुए लंच के लिए महाराष्‍ट्र सदन पहुंचे थे।

‘मैं उनके साथ जाना नहीं चाहता’
राजीव और चंद्रशेखर के बीच की 1991 की पुरानी घटना का जिक्र करते हुए पवार लिखते हैं, ‘कांग्रेस प्रमुख राजीव गांधी ने तत्‍कालीन प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के साथ विमान में दिल्‍ली जाने का ऑफर पहले तो स्‍वीकार कर लिया था। उन्‍होंने पीएम को बताया था कि वे पवार के परिवार के साथ कुछ और समय बिताना चाहते हैं और उन्‍हें पुणे एयरपोर्ट पर मिलेंगे।’ बाद राजीव ने मुझसे कहा था, ‘मैं उनके (चंद्रशेखर के) साथ दिल्‍ली नहीं जाना चाहता। तुम उन्‍हें जाने के लिए कह सकते हो।’ दो दिन बाद ही कांग्रेस ने चंद्रशेखर सरकार से समर्थन वापस ले लिया था।

image_print

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -spot_img

वार त्यौहार