Wednesday, April 24, 2024
spot_img
Homeचुनावी चौपालगुजरात चुनाव में किस्मत आजमा रहे शातिर अपराधियों में भाजपा के 56...

गुजरात चुनाव में किस्मत आजमा रहे शातिर अपराधियों में भाजपा के 56 और कांग्रेस के 46 प्रत्याशी

गुजरात विधानसभा चुनाव में खड़े 1,815 उम्मीदवारों में से 14 प्रतिशत के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। चुनाव आयोग को सौंपे गए उम्मीदवारों के शपथपत्रों के अध्ययन में पता चला कि 253 उम्मीदवारों में से 154 पर हत्या, हत्या की कोशिश, अपहरण, महिलाओं के प्रति होने वाले अपराध जैसे गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। चुनावी एवं राजनीतिक सुधार के क्षेत्र में काम करने वाले गैर सरकारी संगठन ‘एसोसियेशन फोर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स’ (एडीआर) और गुजरात इलेक्शन वॉच ने यह अध्ययन किया।

रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात चुनाव लड़ रहे कांग्रेस के 56 जबकि भाजपा के 46 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। 418 करोड़पति उम्मीदवारों में से 147 भाजपा के जबकि 129 कांग्रेस के हैं। चुनाव में खड़े लोगों की औसत संपत्ति 2.22 करोड़ रुपये के बराबर है, जबकि 2012 के चुनाव में खड़े 1,283 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 1.46 करोड़ रुपये थी।
इसमें यह भी बताया गया कि कुल 182 विधानसभा क्षेत्रों में से 35 ‘‘रेड अलर्ट’’ निर्वाचन क्षेत्र हैं जहां तीन या उससे ज्यादा उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले हैं। 2012 में इस तरह के 25 विधानसभा क्षेत्र थे। गुजरात विधानसभा के लिए पहले चरण में नौ दिसंबर को चुनाव हुआ और दूसरा एवं अंतिम चरण 14 दिसंबर को होगा। मतगणना 18 दिसंबर को होगी।

image_print

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -spot_img

वार त्यौहार