आप यहाँ है :

इच्छापुरम में मनाया गया. रोटरी इंटरनेशनल 116 वाँ स्थापना दिवस

इच्छापुरम रोटरी इंटरनेशनल क्लब व्दारा कल दिनाँक 23/02/2021की शाम 6.30 बजे रोटरी इंटरनेशनल के 116 वां स्थापना दिवस को बडे ही उत्साह के साथ मनाया गया .इस कार्यक्रम मे एक छोटी बैठक मे आने वाले वर्ष के क्रियाकलापों पर चर्चा की गई.सभी के सहयोग से रोटरी के अंतर्राष्ट्रीय उद्देश्य को एक उचित दिशा मिले इस विषय पर विस्तृत चर्चा के साथ इच्छापुरम शहर के सदस्यों ने इसके प्रयासों की भूरी भूरी प्रशंसा भी की। इसमे उपसी वाईस प्रसिडेंट श्री डी कृष्ण मूर्ति रेड्डी जी व्दारा सभी प्रमुख उपस्थित सदस्यों के साथ मिलकर केक काटकर इस स्थापना दिवस को मनाया गया ।इस अवसर पर में वाईस प्रसिडेंट के साथ सचिव के रामकोटि, जौहरखान,अमीर अली, तुलसी दास,दिनेश, गोपी, श्याम रेड्डी, तुलसी दास रेड्डी, प्रफुल्ल कुमार ,दिनेश, सनमुख व मधु आदि सदस्य उपस्थित थे ।

जो सदस्य उपस्थित नहीं रहे उन सभी की ओर से भी रोटरी के इस सफल आयोजन की प्राप्त शुभकामनाओं के साथ सभी का आभार व्यक्त करते हुए वाईस प्रसिडेंट डी कृष्ण मूर्ति रेड्डी जी ने इस आकस्मिक तय कार्यक्रम मे सभी की उपस्थिति पर घन्यवाद ज्ञापित कर इस आयोजन की समाप्ति की घोषणा के साथ बिदाई ।।

image_pdfimage_print


सम्बंधित लेख
 

Get in Touch

Back to Top