Friday, March 29, 2024
spot_img
Homeप्रेस विज्ञप्तिकोटा पब्लिक लाईब्रेरी में पाठको संग मनाया राष्ट्रीय गर्व का महापर्व

कोटा पब्लिक लाईब्रेरी में पाठको संग मनाया राष्ट्रीय गर्व का महापर्व

देखा हे हमने भी जीवन को करीब से । बात कुछ बनती नही सिर्फ नसीब से ॥

होते नही अरमां पुरे खोखले इरादों से । चलती नही जिंदगी सिर्फ मरे हुये वादो से ॥ – सागर आजाद

कोटा। 76 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कोटा पब्लिक लाईब्रेरी मे आजादी के अमृत महोत्सव श्रंखला अंतर्गत भव्य समारोह का आयोजन किया गया जिसमें ध्वजारोहण संस्था प्रमुख डॉ दीपक कुमार श्रीवास्तव ने किया । इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता रेणु सिंह राधे वरिष्ठ साहित्यकार , विशिष्ठ अतिथि बिगुल जैन सेवानिवृत उपमुख्य अभियंता थर्मल, सागर आजाद चेम्प रीडर्स फाउण्डर प्रेसीडेंट, शशि जैन , राजेन्द्र कुमार जैन सेवानिवृत सहायक रजिस्ट्रार समेत कई पाठक उपस्थित रहे । आमंत्रित विदेशी मेहमानों मे बबंगीदा अब्बा लेक्चरर पुस्तकालय एवं सुचना विभाग केबी स्टेट नाईजीरीया एवं सागिरु बाला प्रींसीपल लाईब्रेरीयन फेडरल कॉलेज कानो नाईजीरीया रहे । कार्यक्रम का मंच संचालन के.बी.दीक्षित ने किया ।

इस अवसर पर पाठको को सबंधित करते हुये डॉ दीपक कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि आज हमें हमारी संस्कृति, जीवंत लोकतांत्रिक परंपरा व 75 साल की उपलब्धियों पर गर्व का महापर्व है । में आज इस दिवस पर हामरे वीर शहीद स्वतंत्रता सेनानियों व देश की रक्षा हेतु सर्वस्व अर्पण करने वाले वीर जवानों को नमन करता हूँ ।

इस अवसर पर कई पाठकों ने व राजेन्द्र कुमार जैन ने देश के वीर सपूतों को समर्पित देश्भक्ति तराने सुनाये । इस दिवस पर राजस्थानी पगडी बांधने के विशेषज्ञ जगदीश सेन को शॉल, साईटेशन व माला पहनाकर सम्मनित किया गया ।

image_print

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -spot_img

वार त्यौहार